इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खून बनाने वाले लाल कणों की टूटन से होने वाली जानलेवा बीमारी की जांच और इलाज की तैयारी शुरू

  • शहर को मिली नई सौगात… एमवाय ब्लड बैंक में खुलेगा सिकिल ब्लड इरीडिकेशन सेंटर

इंदौर, प्रदीप मिश्रा। शहर में एम वॉय हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में सिकिल ब्लड इरीडिकेशन सेंटर खोलने की तैयारियां शुरू हो गयी है। इससे यहां पर सिकिल ब्लड से संबंधित बीमारियों की जांच और इलाज हो सकेगा। केंद्र सरकार ने सिकिल ब्लड इरीडिकेशन सेंटर के लिए मध्य प्रदेश से इंदौर और भोपाल का चयन किया है । खून से संबंधित जानलेवा बीमारियों की जांच के लिए एक सेंटर पर केंद्र सरकार लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

शरीर मे खून बनाने वाली लाल रूधिर कणिकाओं के टूटने से यानी खंडित कणिकाओं के कारण हिमोग्लोबिन की अत्यधिक कमी के अलावा कई प्रकार के एनीमिया सहित क़ई जानलेवा बीमारियां हो जाती है । इस वजह से हर साल कई मरीजों की असमय मृत्यु हो जाती है । इसलिए सरकार ने इस खतरनाक बीमारी की जांच और निदान के लिए मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल में सिकिल ब्लड इरीडिकेशन सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सेंटर पर खून से संबंधित जानलेवा बीमारियों की जांच के लिए केंद्र सरकार लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी ।

Share:

Next Post

कर्ज से परेशान कारोबारी ने जहर खाया , घर पहुंचकर मां से कहा- अब जा रहा हूं

Fri Mar 8 , 2024
इन्दौर। साउथ गाडराखेड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक गल्ला कारोबारी ने कल रात कर्जदारों से परेशान होकर जहर खा लिया। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। वो जहर खाने के बाद घर पहुंचा और मां से कहा- मैंने जहर खा लिया है और अब जा रहा हूं। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक […]