इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी डिजिटल जांच

  • नहीं दिखाना होंगे पहचान के दस्तावेज, चेहरा ही होगा आधार

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देश के बड़े एयरपोर्ट की तरह जल्द ही डिजीटल जांच सुविधा शुरू होगी। इसकी मदद से यात्रियों की तीन स्तर पर पहचान और टिकट की जांच का समय आधे से भी कम हो जाएगा। एयरपोर्ट अथोरिटी ने इसके लिए हाल ही में मैनपावर सप्लाय के टेंडर भी जारी किए हैं। वहीं उपकरणों के लिए मुख्यालय पहले ही टेंडर जारी कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि हवाई यात्रियों की सुविधा को देखते हुए देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर कुछ समय पहले डिजीटल शुरू की गई है। इसमें बायोमैट्रीक के माध्यम से यात्री की पहचान और टिकट की जांच डिजीटली होती है। एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा इस सेवा को इंदौर में भी शुरू किए जाने की तैयारी है। इसके लिए प्रमुख उपकरणों की टेंडर किए जा चुके हैं। जिसके तहत 2 से 3 माह में ये उपकरण इंदौर एयरपोर्ट पर लग जाएंगे। इस सुविधा में यात्री का चेहरा ही उसके आधार कार्ड का काम करेगा और उसे पहचान संबंधी दस्तावेज रखने या दिखाने की जरूरत नहीं होगी। यह सेवा तीन माह में लागू कर दी जाएगी।

एयरपोर्ट पर तीन स्थानों पर डीजी यात्रा से होगी जांच
इस सिस्टम के माध्यम से यात्री को एक दरवाजे से गुजरना होगा। इसमें लगे स्कैनर यात्री के चेहरे का मिलान बायोमैट्रीक के माध्यम से उसकी पहचान उसके आधार डाटा में दर्ज जानकारी से करेंगे। इसके साथ ही यात्री को यहां लगे बारकोड स्कैनर पर अपना टिकट या बोर्डिंग पास स्कैन करने पर उसके टिकट की भी जांच हो जाएगी। टिकट पर दर्ज नाम और बायोमैट्रीक जांच में आधार डेटा से मिले नाम के मैच होने पर यात्री आगे जा सकेंगे। ये स्कैनर्स एयरपोर्ट के इंट्री गेट (डिपार्चर गेट), सिक्युरिटी होल्ड एरिया से पहले और बोर्डिंग गेट पर लगाए जाएंगे।


आधे से भी कम हो जाएगा जांच का समय, कतारें कम होंगी
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अभी एयरपोर्ट के इंट्री गेट पर यात्री के पहचान दस्तावेज और टिकट देखा जाता है। दोनों में नाम का मिलान होता है, साथ ही अधिकारी पहचान दस्तावेज से यात्री की चेहरे का भी मिलान करते हैं। यह प्रक्रिया सिक्युरिटी होल्ड एरिया और बोर्डिंग गेट पर भी होती है। हर जगह जांच में तीन से चार मिनट का समय लगता है। इस तरह से तीन स्थानों पर होने वाली जांच में 10 से 12 मिनट का समय लग जाता है। लेकिन डीजी यात्रा की मदद से यह जांच हर जगह एक से दो मिनट में हो जाएगी, जिससे तीनों स्थानों पर 5 से 6 मिनट में यात्री जांच कर आगे बढ़ सकेंगे। इससे एयरपोर्ट पर जांच के दौरान लगने वाली कतारें भी कम होंगी।

अभी देश के 13 एयरपोट्र्स पर है सुविधा
देश में अभी डीजी यात्रा सुविधा 13 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर मौजूद है। इनमें दिल्ली, बेंगलुरु, वाराणसी, हैदराबाद, कोलकाता, विजयवाड़ा, पुणे, मुंबई, कोचीन, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर और गुवाहाटी एयरपोर्ट शामिल है। वहीं अब एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा अब देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट्स पर भी इस सेवा को शुरू किया जा रहा है, जिसमें इंदौर प्रमुख है।

मात्र डेढ़ करोड़ रुपए होंगे खर्च
एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा जारी किए गए टेंडर में एक साल के लिए करीब 30 लोगों को उपलब्ध करवाने के टेंडर जारी किए गए हैं। तीनों स्थानों पर लगने वाले उपकरणों से गुजरते हुए यात्रियों को मदद के लिए इन्हें नियुक्त किया जाएगा। इन्हें डीजी बडिज़ नाम दिया गया है। इसके लिए ड़ेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा राशि तय की गई है। 22 मार्च को टेंडर खोले जाएंगे।

ऐप से और आसान होगी प्रक्रिया
अधिकारियों ने बताया कि शासन ने इस प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए मोबाइल एप डीजी यात्रा भी तैयार की है। इस पर यात्री को सिर्फ एक बार अपना रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड के साथ में करना होगा। इससे डीजी यात्रा सिस्टम पर यात्री का डेटा सेव हो जाएगा। जिससे जब भी यात्री एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा सिस्टम से गुजरेगा तो सिस्टम और जल्द उसकी पहचान कर सकेगा। जिन यात्रियों के पास यह सुविधा नहीं होगी, उनकी पहचान भी सिस्टम से हो जाएगी, लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है। यह सेवा सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए होगी। विदेशी यात्रियों को सभी दस्तावेजों की मैन्युअल जांच ही करवाना होगी।

Share:

Next Post

खून बनाने वाले लाल कणों की टूटन से होने वाली जानलेवा बीमारी की जांच और इलाज की तैयारी शुरू

Fri Mar 8 , 2024
शहर को मिली नई सौगात… एमवाय ब्लड बैंक में खुलेगा सिकिल ब्लड इरीडिकेशन सेंटर इंदौर, प्रदीप मिश्रा। शहर में एम वॉय हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में सिकिल ब्लड इरीडिकेशन सेंटर खोलने की तैयारियां शुरू हो गयी है। इससे यहां पर सिकिल ब्लड से संबंधित बीमारियों की जांच और इलाज हो सकेगा। केंद्र सरकार ने सिकिल […]