विदेश

राष्ट्रपति पुतिन ने की जमकर मेक इन इंडिया की तारीफ, पीएम मोदी को बताया दोस्त

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रूस (Russia) ने अपने सदाबहार दोस्त भारत (India) की एक बार फिर तारीफ की है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) के साथ-साथ मेक इन इंडिया पहल की थी सराहना की। रूसी राष्ट्रपति ने गुरुवार को मॉस्को में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें रूस का सबसे महान दोस्त बताया। रूसी राष्ट्रपति ने अपने भाषण के दौरान अपने देश में घरेलू उत्पादों और ब्रांडों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत के बेहतरीन उदाहरणों का जिक्र किया।


उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला कि इस पहल का भारतीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव कैसे पड़ा। पुतिन ने दर्शकों से कहा, “भारत में हमारे मित्र और रूस के महान मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले एक अवधारणा पेश की थी – ‘मेक इन इंडिया’ और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत स्पष्ट प्रभाव पड़ा।”

मेक इन इंडिया का उदाहरण देते हुए पुतिन ने एक ऐसी अर्थव्यवस्था के निर्माण पर जोर दिया जो विदेशी, आयातित उत्पादों का उपभोग करने के बजाय अपने स्वयं के आधुनिक सामान, सेवाओं और तकनीकों का तैयार करते हैं।

इसके बाद पुतिन ने उन रूसी कंपनियों पर हमला बोला जो पिछले साल फरवरी में यूक्रेन के साथ युद्ध के बाद देश छोड़कर चली गईं थीं। उन्होंने कुछ विदेशी ब्रांडों पर रूसी बाजार से बाहर निकलने और अपनी मार्केटिंग का गोल बदलने आरोप लगाया।

Share:

Next Post

भारत ने तोहफे में वियतनाम को दिया युद्धपोत कृपाण, जानिए क्‍या है खासियत ?

Fri Jun 30 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एक सक्रिय-ड्यूटी मिसाइल कार्वेट गिफ्ट के रूप में वियतनाम (Vietnam) जा रहा है। यह भारत (India) द्वारा किसी भी देश को दिया गया पहला युद्धपोत (battleship) है। नौसेना ने कहा कि भारत में बना कार्वेट (Corvette) आईएनएस कृपाण बुधवार को भारत के पूर्वी तट से […]