इंदौर न्यूज़ (Indore News)

साढ़े 4 घंटे इंदौर में रहेंगी राष्ट्रपति, रास्ते होंगे बंद


सैकड़ों जवानों को किया आयोजन स्थल पर तैनात, मेहमानों के आने का सिलसिला कल से हुआ शुरू, मुख्य समारोह के लिए आज रात और कल सुबह भी पहुंचेंगे
इंदौर।  आज और कल इंदौर (Indore) में स्मार्ट सिटी कॉनक्लेव (Smart City Conclave) का बड़ा आयोजन होना है, जिसमें 100 स्मार्ट सिटी (Smart City) की प्रदर्शनी का आज उद्घाटन और कल राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड वितरण किया जाना है। साढ़े 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद लगभग 3 बजे राष्ट्रपति की वापसी होगी। इस साढ़े 4 घंटे के इंदौर दौरे में यातायात अवश्य हर बार की तरह प्रभावित होगा और रास्ते बंद किए जाएंगे। सैकड़ों जवानों को आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया
गया है।


कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ( Collector Dr. Ilaiah Raja T) ने कल शाम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के आगमन के चलते समीक्षा की। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने जवानों को भी उनकी ड्यूटी समझाई कि किस तरह चौकस रहना है। निगमायुक्त हर्षिका सिंह और स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। वहीं उसके पूर्व आयोजन की जानकारी दिल्ली से आए स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर कुणाल कुमार ने मीडिया को दी। आज 100 स्मार्ट सिटी की लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन होना है। उसके बाद मेहमानों को निगम के स्मार्ट सिटी और अवॉर्ड विनिंग प्रोजेक्ट दिखाए जाएंगे और फिर महाकाल लोक का भ्रमण है। कल रात और आज सुबह कई मेहमान इंदौर पहुंचे। चूंकि अवॉर्ड समारोह कल है, लिहाजा आज शाम और कल सुबह अन्य मेहमान इंदौर पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के आगमन के चलते कल एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 और ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी और उस दौरान रास्ते भी बंद कर दिए जाएंगे। एयरपोर्ट जाने वालों और इस क्षेत्र की जनता को रास्ते रोकने के चलते हर बार की तरह परेशान भी होना पड़ेगा। वहीं आयोजन स्थल पर भी मेहमानों सहित मीडिया और अन्य को सुबह 9 बजे ही पहुंचने की सलाह दी गई है। राष्ट्रपति द्वारा इंदौर सहित पुरस्कृत होने वाली स्मार्ट सिटी को अवॉर्ड दिए जाएंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

Share:

Next Post

इंदौर के ही आर्टिस्ट, इंदौर में ही हुई शूट, इंदौर के ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Tue Sep 26 , 2023
कलाकारों को मौका देने के लिए शहर के निर्देशक-निर्माता लाए ओटीटी प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म के ऑडिशन फीचर कॉलम में दे सकते हैं ऑडिशन वीडियो… मिलेगा मौका इंदौर। बॉलीवुड इंडस्ट्री की नजरों में तेजी से आते शहर में कलाकारों को मौका देने के लिए शहर के ही एक निर्देशक-निर्माता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म लांच कर दिया है। इंदौर […]