इंदौर न्यूज़ (Indore News)

450 रुपए की गैस टंकी लेने के लिए, 5 दिन में 24 हजार लाड़लियों ने कराए पंजीयन

  • 30 तारीख तक पंजीयन कराने के लिए अधिकारी लगाएंगे एड़ी-चोटी का जोर

इन्दौर। मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के लिए पांच दिन में लगभग 24,500 लाड़लियों ने पंजीयन करा लिया है। 450 रुपए की सब्सिडी वाली गैस टंकी लेने के लिए हर दिन 6000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। त्योहारी सीजन होने के कारण शुरू के दिनो में इक्का-दुक्का महिलाएं ही पहुंचीं और अब हर दिन हजारों की तादाद में आवेदन भरे जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के 30 सितम्बर तक सभी पात्र लाड़लियों को सब्सिडी योजना में शामिल करने के निर्देशानुसार 19 झोन पर लगाए गए काउंटरों पर हर दिन 500 से अधिक आवेदन मिल रहे हैं। झोन पर कल 12540 आवेदन एक दिन मं ही रजिस्टर्ड हुए हैं। लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना में पात्र हितग्राहियों की संख्या 1185 दर्ज की गई है, वहीं लाड़ली बहना योजना के तहत 11297 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं।


एजेंसियों को भी विभाग ने जिम्मेदारी सौंपते हुए दर्ज महिलाओं का आंकड़ा देने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद तीनों प्रमुख गैस एजेन्सियों पर 12000 से अधिक महिलाएं आवेदन लेकर पहुंचीं। 1 तारीख को मुख्यमंत्री एक साथ ही सभी सब्सिडी गैस सिलेण्डरों की राशि जारी करेंगे, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी हितग्राही महिलाओं को चिन्हित कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवा लें। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मुख्यमंत्री द्वारा ली गई वीडियो कान्फ्रेसिंग के बाद दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।

Share:

Next Post

साढ़े 4 घंटे इंदौर में रहेंगी राष्ट्रपति, रास्ते होंगे बंद

Tue Sep 26 , 2023
सैकड़ों जवानों को किया आयोजन स्थल पर तैनात, मेहमानों के आने का सिलसिला कल से हुआ शुरू, मुख्य समारोह के लिए आज रात और कल सुबह भी पहुंचेंगे इंदौर।  आज और कल इंदौर (Indore) में स्मार्ट सिटी कॉनक्लेव (Smart City Conclave) का बड़ा आयोजन होना है, जिसमें 100 स्मार्ट सिटी (Smart City) की प्रदर्शनी का […]