विदेश

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दो प्रमुख अधिकारियों को किया बर्खास्त, रूस का सहयोग करने का आरोप


लंदन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश की एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा रूस के साथ सहयोग करने के दर्जनों मामलों का हवाला देते हुए दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। जेलेंस्की ने देश की घरेलू सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख इवान बाकानोव और देश के प्रासीक्यूटर जनरल इरीना वेनेडिक्टोवा को बर्खास्त कर दिया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी रायटर्स ने दी है।

दोनबास पर कब्जे के लिए रूस ने एक साथ कई इलाकों पर किया हमला
रूस ने दोनबास इलाके पर कब्जे का लक्ष्य लेकर एक साथ कई मोर्चों पर हमला बोल दिया है। रूसी सेना ने कहा, फौज ने उन इलाकों में भी गोलाबारी की है, जहां अब तक हमले नहीं किए गए थे। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने शनिवार को पूर्वी यूक्रेन में रूसी कब्जे वाले इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कमांडरों को खासतौर पर दोनबास में रूसी कब्जे वाले इलाकों पर यूक्रेन के हमले नाकाम करने को कहा।

यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता वादीयम स्कीबित्स्काई ने कहा, साफ है कि रूस अब नए इलाकों में मोर्चा खोलने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम से रविवार दोपहर तक समुद्र और आसमान से मिसाइल हमलों के साथ ही हर तरफ से भारी गोलाबारी की गई। यहां तक कि लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि स्लोवियांस्क पर कब्जे के लिए भी रूस ने हमले बढ़ा दिए हैं, मोटे तौर पर यह दोनेस्क प्रांत का आखिरी बड़ा शहर है, जहां अब भी थोड़ा-बहुत यूक्रेनी प्रतिरोध मौजूद है।


क्रेमलिन के सूत्रों ने बताया, रूस सभी मोर्चों पर अगले चरण के हमलों की तैयारी कर रहा है। रूस पूरा दोनबास कब्जे में रखना चाहता है। अब दोनबास के साथ दक्षिण में भी कुछ और इलाकों पर कब्जे की कोशिश होगी, ताकि रूसी कब्जे वाले इलाकों और यूक्रेन के बीच बफर जोन बनाया जा सके।

यूक्रेन के हमले में लुहांस्क में दो लोगों की मौत
यूक्रेनी अलगाववादियों के मुताबिक, रूसी कब्जे वाले स्लोवियांस्क के पूर्व में अल्केव्स्क में यूक्रेन ने एक के बाद एक छह रॉकेट दागे। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक बस डिपो, एक हेल्थ कैंप व एक रिहायशी इमारत तबाह हुए हैं।

माइकोलाइव पर मिसाइलों की बारिश : माइकोलाइव के मेयर ऑलेक्जेंडर ओलेस्केविच ने बताया कि रूसी हमले का निशाना शहर के औद्योगिक क्षेत्र थे।

काला सागर से यूक्रेन को पूरी तरह काटना लक्ष्य : रूसी सेना का अगला लक्ष्य यूक्रेन को काला सागर से पूरी तरह से काटना है। इससे रूस को मोल्डोवा तक सुरक्षित जमीनी रास्ता मिल जाएगा, जहां बड़ा रूसी सैन्य अड्डा है।

तीन दिन में 50 से ज्यादा लोगों की मौत : निप्रो के गवर्नर वालंतायन रेस्नीचेंको ने बताया कि शनिवार को निप्रो में मारे गए तीन लोगों सहित बीते तीन दिन में दक्षिण की तरफ से हुए रूसी हमलों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। निकोपोल में 50 से ज्यादा रूसी रॉकेट गिरे, जिससे कई रिहायशी इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं।

Share:

Next Post

राजपक्षे की बढ़ेंगी मुसीबतें, सिंगापुर की सरकार ने देश से निकलने के लिए कहा

Mon Jul 18 , 2022
कोलंबो: श्रीलंका से भागकर सिंगापुर में शरण लेने वाले पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की मुसीबतें बढ़ गई हैं. दरअसल, सिंगापुर प्रशासन ने राजपक्षे से देश छोड़ने के लिए कहा है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि उन्हें सिंगापुर में रहने के लिए मिली 15 दिन की छूट को और नहीं बढ़ाया जा सकता […]