टेक्‍नोलॉजी

Nokia C30 फोन के लॉन्‍च से पहले कीमत व फीचर्स हुए लीक, मिल सकती है 6,000mAh बैटरी

Nokia C30 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन और कलर ऑप्शन कथित रूप से लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक रेंडर्स में फोन का फ्रंट और बैक पैनल डिज़ाइन देखने को मिला है। इसके साथ फोन में दो कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं। रशियन रिटेलर लिस्टिंग से आगामी Nokia C30 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। बता दें, हाल ही में यह फोन US Federal Communications Commission (FCC) पर लिस्ट हुआ था, जिससे इस फोन के तुरंत लॉन्च होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। हालांकि, नोकिया ब्रांड लाइसेंस HMD Global ने फिलहाल नोकिया सी30 स्मार्टफोन से संबंधित जानकारी साझा नहीं की है।

Nokia C30 की तस्वीरों को Nokiapoweruer द्वारा लीक किया गया है। लीक रेंडर्स में यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, वो हैं ग्रीन और व्हाइट। इसके अलावा, फोन के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप के लिए सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल स्थित है, जिसके बगल में ही फ्लैश को जगह दी गई है। कैमरा मॉड्यूल के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। साथ ही बैक पैनल के बीचो-बीच नोकिया ब्रांडिंग मौजूद है। फ्रंट की बात करें, तो फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया जा सकता है।



Nokia C30 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Nokia C30 स्मार्टफोन रशियन रिटेलर साइट पर लिस्ट हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। इस फोन में 6.82 इंच Full HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 होगा। इसके अलावा, यह फोन अज्ञात hexa-core 1.60 GHz प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 3GB तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की होगी।

फोटोग्राफी के लिए Nokia C30 स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल होगा। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। फोन का डायमेंशन 169.9×77.8×8.8mm और वजन 191 ग्राम होगा।

जैसे कि हमने बताया नोकिया सी30 स्मार्टफोन कथित रूप से पिछले महीने यूएस एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग से संकेत मिले थे कि इस फोन का मॉडल नंबर TA-1357 होगा और यह 5,850mAh बैटरी के साथ आएगा। साथ ही इसका डायमेंशन 177.7×79.1mm होगा।

Share:

Next Post

Vivo S10 सीरीज़ में मिल सकता है 108MP कैमरा, ये फीचर्स हो गये लीक

Tue Jul 13 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपनी लेटेस्‍ट Vivo S10 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को चीन में 15 जुलाई को लॉन्च किए कर सकती है, जिनमें Vivo S10 और Vivo S10 Pro फोन शामिल होंगे। जैसे की नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vivo S10 सीरीज़ Vivo S9 सीरीज़ का ही अपग्रेड वर्ज़न होगी, जिसे […]