टेक्‍नोलॉजी

Vivo S10 सीरीज़ में मिल सकता है 108MP कैमरा, ये फीचर्स हो गये लीक


स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपनी लेटेस्‍ट Vivo S10 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को चीन में 15 जुलाई को लॉन्च किए कर सकती है, जिनमें Vivo S10 और Vivo S10 Pro फोन शामिल होंगे। जैसे की नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vivo S10 सीरीज़ Vivo S9 सीरीज़ का ही अपग्रेड वर्ज़न होगी, जिसे इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट लीक के मुताबिक यह फोन मॉडल नंबर V2121A के साथ TENAA पर लिस्ट हुआ है, जिसके कथित रूप से माना जा रहा है कि यह Vivo S10 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।

Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक Vivo फोन मॉडल नंबर V2121A के साथ TENAA पर लिस्ट हुआ है। इसको लेकर माना जा रहा है कि यह Vivo S10 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है। हालांकि, फिलहाल साफ नहीं है कि यह फोन कौन-सा होगा Vivo S10 या फिर Vivo S10 Pro। लिस्टिंग के जरिए यह भी जानकारी मिली है कि यह फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जिसमें 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 3,970mAh की होगी और इसमें 5जी कनेक्टिविटी भी मिलेगी। फोन का डायमेंशन 158.20 x 73.67 x 7.29mm है।



इसके अलावा चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने भी Vivo S10 और Vivo S10 प्रो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ऑनलाइन साझा की है। लीक के मुताबिक, इसमें फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी + ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। साथ ही फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 44 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 3,970mAh की बैटरी होगी, जिसके साथ 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।

Vivo S10 Pro फोन कैमरा के लिहाज से Vivo S10 Pro से थोड़ा अलग होगा। टिप्सटर के मुताबिक वीवो एस10 प्रो फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा।

Share:

Next Post

Retail inflation rate जून में 6.26 फीसदी, दूसरे महीने लक्ष्य से ज्यादा

Tue Jul 13 , 2021
नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर (Retail inflation rate) जून में 6.26 फीसदी रही। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation based on Consumer Price Index (CPI)) जून में घटकर 6.26 फीसदी हो गई है, जो कि मई में 6.30 फीसदी थी। गौरतलब है कि मई में महंगाई दर अपने 6 महीने […]