देश

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने किया जयप्रकाश नारायण को याद, किया नमन


नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती पर स्मरण और नमन करते हुए कहा कि उनके लिए राष्ट्रहित और लोक कल्याण से सर्वोपरि कुछ भी नहीं था। लोकनायक जेपी की आज 118 वीं जयंती है।

श्री मोदी ने लोकनायक को नमन करते हुए ट्वीट में लिखा, ” मैं लोकनायक जेपी को उनकी जयंंती पर नमन करता हूं। देश की आजादी की लड़ाई उन्होंने बहादुरी लड़ी और जब हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ, तो इसे बचाने के लिए उन्होंने एक मजबूत जन आंदोलन की अगुवाई कर इसकी रक्षा की। उनके लिए राष्ट्रीय हित और लोगों के कल्याण से सर्वोपरि कुछ भी नहीं था।”

इसी तरह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रुप में काम किया तथा आपातकाल के विरुद्ध देश को एक कर अराजकता और अन्याय से डट कर मुकाबला किया। शाह ने श्री नारायण को स्मरण करते हुए कहा,” लोकनायक जयप्रकाश नारायण देशभक्ति, निर्भिकता और स्वाभिमान के प्रतीक है। उन्हें न सत्ता का मोह था न किसी पद की लालसा, उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में निस्वार्थ भाव से देशहित में काम किया। आपातकाल के विरुद्ध देश को एक कर अराजकता और अन्याय से डट कर लड़ने वाले ऐसे महान नेता को नमन।”

Share:

Next Post

कल से पूर्वी क्षेत्र में सुबह 7 से 10 तक गुल रहेगी बत्ती

Sun Oct 11 , 2020
इंदौर शहर में 500 बिजली फीडरों पर मेंटेनेंस इंदौर। इंदौर महानगर में बिजली का मेंटेनेंस करना आसान नहीं है। शहर में तकरीबन 500 फीडरों से सप्लाई व्यवस्था को उपभोक्ता तक पहुंचाया जाता है। बारिश के बाद मेंटेनेंस शुरू किया गया है। शहर में अलग-अलग क्षेत्रों के अलग-अलग फीडर पर कल सुबह 4 घंटे बत्ती गुल […]