देश

Malegaon Blast Case: गवाह ने अदालत में डाली ये बड़ी बात, एटीएस और जांच एजेंसी के उड़े होश

मुंबई। 2008 के मालेगांव धमाका मामले में नया मोड़ आ गया है। विशेष एनआईए अदालत में एक गवाह ने कहा है कि उसे एटीएस और बाद में मामले की जांच करने वाली एजेंसी ने प्रताड़ित किया था। उसने यह भी बताया कि एटीएस ने उसे इस मामले में योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चार अन्य लोगों का झूठा नाम लेने के लिए मजबूर किया था।


29 सितंबर, 2008 को मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल से बंधे एक विस्फोटक के फट जाने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा घटना में 100 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे। मामले के अन्य आरोपियों में भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं।

Share:

Next Post

Fraud Alert: गूगल पर न करें बैंक के कस्टमर केयर नंबर को सर्च, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Tue Dec 28 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद भारत में साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में काफी इजाफा देखने को मिला है। देशव्यापी लॉकडाउन लगने के बाद कई लोग साइबर अपराध का शिकार हुए हैं। ऐसे में कई लोगों को एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ा। लोगों के साथ ठगी करने के लिए अक्सर साइबर ठग […]