बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी से चुनाव लड़ना उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का वाराणसी से चुनाव लड़ना (Contesting Elections from Varanasi) उत्तर प्रदेश के लिए (For Uttar Pradesh) गर्व की बात (Is a matter of Pride) ।


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर्ष व्यक्त करते हुए पीएम का प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनने पर 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन। यह काशी समेत पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। ‘मोदी की गारंटी’ पूरे देश में गूंजने जा रही है। आपके यशस्वी नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की पुनः ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित है। हर हर महादेव।

इसके अलावा, “उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लिए घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुशासन, अंत्योदय और विकास को समर्पित ‘राष्ट्रनीति’ पर देशवासियों का अटूट विश्‍वास है। आप सभी की विजय सुनिश्चित है। मंगलमय शुभकामनाएं।”

Share:

Next Post

साधु-संतों के कारण भारतीय संस्कृति का संवर्द्धन एवं संरक्षण हुआ है : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Sun Mar 3 , 2024
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने कहा कि साधु-संतों के कारण (Because of Sages and Saints) भारतीय संस्कृति (Indian Culture) का संवर्द्धन एवं संरक्षण हुआ है (Has been Promoted and Preserved) । उनके विशेष योगदान से आज भारतीय संस्कृति के मूल्य विश्वभर में अपनी अलग पहचान रखते हैं। शर्मा रविवार को […]