बड़ी खबर

अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने


अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात के अहमदाबाद से (From Ahmedabad Gujarat) कई रेलवे परियोजनाओं (Many Railway Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास किया (Inaugurated and Laid the Foundation Stone) । प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद रहे।


नरेंद्र मोदी ने कहा 700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं… विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है… इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है… आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं देश को यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले पांच साल में आप भारतीय रेल का ऐसा काया कल्प होते देखेंगे कि आपने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी। 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दशकों से मांग थी की माल गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक होने चाहिए… लेकिन कांग्रेस के राज में यह प्रोजेक्ट लटकता, भटकता और अटकता रहा। उन्होंने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) पर चलने वाली ट्रेनों को हरि झंडी दिखाई।

Share:

Next Post

17 मार्च को एक सार्वजनिक सभा में एक साथ नजर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एन चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण

Tue Mar 12 , 2024
अमरावती । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), एन चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण (N. Chandrababu Naidu and Pawan Kalyan) 17 मार्च को (On March 17) एक सार्वजनिक सभा में (In A Public Meeting) एक साथ नजर आएंगे (Will be Seen Together) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू […]