बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे सात सवालों का जवाब जरूर दें – राजद नेता तेजस्वी यादव


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मेरे सात सवालों (My Seven Questions) का जवाब जरूर दें (Must Answer) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को पटना आएंगे और मंगलवार को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे । इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उनसे सात सवाल पूछे हैं। तेजस्वी ने कहा कि आप इन प्रश्नों के जवाब जरूर दीजिए।


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता पीएम से जानना चाहती है कि आपने बिहार से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा आप पूरा क्यों नहीं कर पाए? क्यों आप अब अपने ही वादों पर कुछ नहीं बोलते हैं ? उन्होंने एक अन्य सवाल में पीएम से बिहार के विकास के लिए योजना और विजन के विषय में पूछा है। उन्होंने कहा कि आप न ही अपने ही कार्यकाल के कुछ साल पीछे की बात कर रहे हैं और न ही आगे की योजनाओं पर कोई बात कह रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि आप बिहारवासियों की आशाओं और अपेक्षाओं को केवल चंद किलो अनाज में ही क्यों तौलते हैं? देश के सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती लोग बिहार के ही हैं। उन्होंने एक अन्य प्रश्न में पूछा, “शायद याद न हो किंतु आदर्श गंगा योजना, नमामि गंगे, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, बुलेट ट्रेन, किसानों की आय दोगुना करना, हर गरीब को पक्का मकान देना, हवाई जहाज में हवाई चप्पल पहनने वाले को बिठाना, ये सब आपकी ही योजनाएं हैं। आज सभी योजनाएं और वादे धराशायी क्यों पड़े हैं?”

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि नौकरी के तमाम दावों और प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार के वादे के बावजूद आपके कार्यकाल में नौकरी और रोजगार की स्थिति बद से बदतर क्यों हो गई? क्यों आप नौकरी-रोजगार का नाम तक भूल गए? अंतिम प्रश्न में तेजस्वी ने पूछा कि चुनावों में बेरोजगारी और महंगाई जैसी जनता को कचोट रही समस्याओं पर बोलने के बजाय हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, संपत्ति-मंगलसूत्र जैसी बचकानी बातें कर देश की कौन सी समस्या का समाधान कर रहे हैं ? तेजस्वी ने आगे यह भी कहा कि आपको जनता की समस्याओं और मुद्दों पर बात करनी ही होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम पटना आएंगे और मंगलवार को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

Share:

Next Post

मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे बिहार के हाजीपुर में

Mon May 20 , 2024
हाजीपुर । बिहार के हाजीपुर में (In Hajipur Bihar ) मतदाता (Voters) बैलगाड़ी पर सवार होकर (Riding on Bullock Cart) मतदान करने पहुंचे (Reached to Vote) । यहां कर्णपुरा मतदान केंद्र संख्या 274 पर दियारा क्षेत्र से कई मतदाता बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान […]