बड़ी खबर

सोमवार 15 जनवरी को पीएम-जनमन के तहत एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार 15 जनवरी को (On Monday January 15) पीएम-जनमन के तहत (Under PM-Janman) पीएमएवाई (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों को (To One Lakh Beneficiaries) पहली किस्त (First Installment) जारी करेंगे (Will Release) । इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम-जनमन के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।


प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई – जी) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर पीएम-जनमन के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

अंत्योदय के मिशन के तहत, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के तहत जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2023 को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन योजना की शुरुआत की गई थी।

लगभग 24,000 करोड़ रुपए के बजट वाली पीएम-जनमन योजना, 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण सुविधाओं को लेकर काम करती है और इसका उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों को घरों और बस्तियों को सुरक्षित आवास एवं स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ, जल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसर मुहैया कराकर इनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।

Share:

Next Post

दिल्ली के संत रविदास मंदिर में झाड़ू लगाकर सफाई करके तीर्थ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

Sun Jan 14 , 2024
नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) रविवार को दिल्ली के संत रविदास मंदिर में झाड़ू लगाकर सफाई करके (By Cleaning the Sant Ravidas Temple in Delhi) पार्टी के तीर्थ स्वच्छता अभियान (Pilgrimage Cleanliness Campaign) में शामिल हुए (Joined) । तीर्थ स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर में सफाई करने के बाद […]