इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कैदी एक दिन के लिए जेल आएंगे, फिर 14 दिन का पैरोल लेकर चले जाएंगे


इन्दौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आपातकालीन पैरोल पर छूटे कैदियों की जेल में वापसी होने जा रही है। हालांकि वे एक दिन जेल में रहेंगे और उन्हें वापस 14 दिनों का और पैरोल मिल जाएगा। अधिकांश कैदियों ने दीपावली पर्व को देखते हुए 14 दिन के पैरोल का आवेदन कर दिया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण प्रदेशभर की जेलों से 8 हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था। वहीं इंदौर सर्कल की जेलों से पैरोल पर छूटने वाले कैदियों का आंकड़ा आठ हजार के करीब था। अब चूंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़े कम हुआ और जेलों में पिछले कई दिनों से कोई नया प्रकरण सामने नहीं आया है। इस कारण 1 नवम्बर से जेलों में कैदियों और परिजनों की मुलाकात शुरू हो रही है। वहीं पैरोल पर छोड़े गए कैदियों की भी वापसी होना शुरू हो रही है। सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे का कहना है कि नवम्बर के प्रथम सप्ताह में ही पैरोल पर छोड़े गए अधिकांश कैदी जेल आ जाएंगे। ऐसे कैदियों ने 14 दिन और पैरोल का आवेदन लगाना शुरू कर दिया है, ताकि वे दीपावली पर्व अपने परिवार के साथ मना सकें। जेल अधीक्षक के अनुसार ऐसे कई कैदी हैं, जो एक दिन के लिए जेल आएंगे और वापस 14 दिनों के लिए पैरोल पाकर फिर जेल से बाहर चले जाएंगे।

Share:

Next Post

बनारस की याद में लिखा, खई के पान बनारस वाला

Wed Oct 28 , 2020
आज है गीतकार-शायर अंजान का जन्मदिन कवि, शायर, गीतकार अंजान को अस्थमा की बीमारी के चलते मुंबई आना पड़ा, कुछ संघर्षों के बाद वे फिल्मी दुनिया में पैर जमाने में तो वे सफल हो गए लेकिन बनारस को भुल नहीं पाए…जब मौका आया तो सुपर हिट गीत लिख दिया… खइके पान बनारस वाला…। अंजान का […]