भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जेल में बंदी पढ़ेंगे कम्प्यूटर, साइबर लॉ

  • जेल में बंदी से बंधु प्रोजेक्ट के तहत शुरू करेगा 13 डिप्लोमा, सार्टिफिकेट कोर्स

भोपाल। जेल के बंदी अब कम्प्यूटर, साइबर लॉ की भी पढ़ाई कर सकेंगे। यह प्रयोग ग्वालियर जेल से शुरू होगा। वहां जीवाजी यूनिवर्सिटी जेल में बंदी से बंधु प्रोजेक्ट के तहत 13 डिप्लोमा, सार्टिफिकेट कोर्स बंदियों को कराएगी। साथ ही ऐसे कोर्स व डिप्लोमा कर सकेंगे जो वह यूनिवर्सिटी में ही आकर कर सकते थे। पहली बार उच्च शिक्षा के लिए जेल के द्वार खुले हैं। जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा जेल में बंदियों को पढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस प्रस्ताव को जेल विभाग की अनुमति मिल गई है। अब नए सत्र से इसे जेल में शुरू करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा यह अपनी सामाजिक सहभागिता के तहत किया जा रहा है। जेल विभाग से अनुमति आने के बाद इसे शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है। इस योजना को नाम दिया गया है बंदी से बंधु। इसमें 7 डिप्लोमा और 6 सर्टिफिकेट कोर्स बंदियों को करवाए जाएंगे। यह सभी कोर्स स्किल डेवलपमेंट से जुड़े होंगे। जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा 2 माह पहले यह योजना बनाई गई थी कि जेल में बंदियों को स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कोर्स करवाए जाएं ताकि वह जेल से निकलने के बाद इन कोर्सों में सिखाई गई स्किल्स का उपयोग रोजगार के लिए कर सकें। यूनिवर्सिटी का इस योजना को लागू करने के पीछे यह सोच बताया जाता है कि बंदी जेल से निकलने के बाद अपराध की दुनिया की ओर रुख न करें।


यह कोर्स शुरू किए जाने की योजना
जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा जेल में बंदी से बंधु योजना के तहत पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा इन एचआरडी, पीजी डिप्लोमा इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, पीजी डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइंस जैसे डिप्लोमा कोर्स कराए जाएंगे, इसके अलावा सर्टिफिकेट कोर्स में औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की खेती, फैशन डिजाइनिंग, ग्रामीण पत्रकारिता एवं जनसंचार, गुड्स एवं सर्विस टैक्स, वैदिक गणित और फलित ज्योतिष के कोर्स कराए जाएंगे।

बंदी से बंधु योजना में शुरू किए जाएंगे कोर्स
जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने बताया कि जेल में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए जेल विभाग ने अनुमति दे दी है, अब जेल में स्किल डेवलपमेंट के कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सों की फीस नहीं ली जाएगी। योजना बंदी से बंधु नाम दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य यही है कि जेल से बाहर निकलकर बंदी वापस क्राइम की दुनिया में न जाते हुए समाज में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Share:

Next Post

30 वोटर्स पर एक वर्कर को जिम्मेदारी

Sat Apr 15 , 2023
मिशन 2023 के लिए भाजपा का माइक्रो लेवल प्लान भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 के लिए भाजपा माइक्रो लेवल पर प्लानिंग कर रही है। मतदाता सूची के हर पेज के लिए बीजेपी देश भर में पन्ना प्रमुख नियुक्त कर रही है। मध्यप्रदेश में केन्द्रीय कार्यालय के इस टारगेट से एक कदम आगे अर्द्धपन्ना प्रमुख नियुक्त […]