मनोरंजन

पाक से मुंबई आए और खड़ा किया पृथ्वी थिएटर


आज है फिल्मों के भीष्म पितामह पृथ्वीराज कपूर की जयंती

पृथ्वीराज कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तब आए जब सिनेमा भारत में एकदम नया था। पृथ्वीराज 1928 में 22 साल की उम्र में फैसलाबाद से मुंबई आए। पढ़ाई बीच में ही छोड़कर उन्होंने अभिनेता बनने का फैसला किया। कड़ी मेहनत के बल पर वर्ष-1944 में 38 साल की उम्र में पृथ्वीराज कपूर ने समंदर किनारे एक आलीशान पृथ्वी थिएटर खड़ा कर दिया था।

पृथ्वीराज कपूर का जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में आज ही के दिन 3 नवंबर 1906 को हुआ था उनके पिता दीवान बशेश्वरनाथ कपूर पेशावर में ही पुलिस सब इंस्पेक्टर थे। क्लासिक फिल्म मुगल ए आजम में बादशाह अकबर की जीवंत भूमिका निभाने वाले हिंदी सिनेमा के युगपुरुष पृथ्वीराज कपूर को उनकी कड़क आवाज, रोबदार भाव-भंगिमाओं और शानदार अभिनय क्षमता के लिए आज भी याद किया जाता है. फिल्मों से दौलत और शोहरत पाने के बावजूद इस लाजवाब कलाकार का रंगमंच से गहरा लगाव रहा। पृथ्वीराज कपूर ने फिल्म जगत में अलग मुकाम हासिल करने वाले कपूर खानदान की नींव रखी ।

Share:

Next Post

कुत्ते कर रहे थे चौकसी, तीसरे माले पर चल रहा था खेल दूसरी बिल्डिंग से छलांग लगाकर पहुंचे पुलिसवाले

Tue Nov 3 , 2020
बाला बेग के भाई के घर क्राइम ब्रांच की दबिश इंदौर। कल रात को क्राइम ब्रांच ने एक घर की तीसरी मंजिल पर दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा पकड़ा। बताया जा रहा है कि उक्त घर बंबई बाजार के बाला बेग के भतीजे का है, जो संयोगितागंज थाना क्षेत्र में है। क्राइम ब्रांच […]