बड़ी खबर

‘हर तकलीफ की जड़ निजीकरण’, राहुल गांधी ने कोयला खदान के मजदूरों से मुलाकात का वीडियो किया जारी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना में सिंगरेनी के एक कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात का एक वीडियो जारी किया और कहा कि मजदूरों की तकलीफ की जड़ खदानों का निजीकरण है। गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अडाणी टैक्स’ लगा रखा है। राहुल गांधी ने खदान मजदूरों से मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले सिंगरेनी के कोयला खदानों के मज़दूरों और कर्मचारियों से मिलने और बात करने का मौका मिला। उनकी परेशानियां सुनी और सुनकर पता चला कि हर तकलीफ की जड़ खदानों का निजीकरण है।” कांग्रेस नेता का कहना है, ‘‘यह निजीकरण श्रम कानूनों के साथ खिलवाड़ है और श्रमिकों को बंधुआ मज़दूरी में धकेलने का ज़रिया है। इसका फायदा कुछ पूंजीपतियों को मिलेगा और नतीजा वही होगा, जो मैं काफी समय से कहता आ रहा हूं- अमीर और अमीर होता जाएगा एवं गरीब और भी गरीब।”


राहुल गांधी ने इस वीडियो का एक अंश ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘सिंगरेनी कोयला खदान के मज़दूरों से मिलकर पता चला, उनका शोषण बड़ी साज़िश का हिस्सा है। भारतीय खदानों का निजीकरण, विदेश से महंगा कोयला लाना, फिर बिजली का बिल बढ़ाकर जनता की जेब काटना… प्रधानमंत्री ने देश को दीमक की तरह खोखला करने वाला एक ‘गुप्त कर’ ‘अडाणी टैक्स’ लगा रखा है।

Share:

Next Post

मराठा आरक्षण देने पर सभी राजनीतिक दल राज्य सरकार के साथ - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Wed Nov 1 , 2023
मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, सभी राजनीतिक दल (All Political Parties) मराठा आरक्षण देने पर (On giving Maratha Reservation) राज्य सरकार के साथ हैं (Are with the State Government) । महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह बात […]