बड़ी खबर

मराठा आरक्षण देने पर सभी राजनीतिक दल राज्य सरकार के साथ – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे


मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, सभी राजनीतिक दल (All Political Parties) मराठा आरक्षण देने पर (On giving Maratha Reservation) राज्य सरकार के साथ हैं (Are with the State Government) । महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह बात कही । मराठा समूहों ने मंगलवार को भी समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के कई जिलों में तीसरे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन किया था।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “सर्वदलीय बैठक में सभी इस बात पर सहमत हुए कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए…यह निर्णय लिया गया कि आरक्षण कानून के दायरे में होना चाहिए और अन्य समुदायों के साथ अन्याय किए बिना होना चाहिए।

उन्होंने कहा “मैं मनोज जारांगे पाटिल से अनुरोध करता हूं कि सरकार के प्रयासों पर भरोसा रखें…यह विरोध एक नई दिशा लेने लगा है…आम लोगों को असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। मैं सभी से शांति बनाए रखने और राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।”

Share:

Next Post

दिल्ली और मुंबई में विश्व कप के शेष मैचों के दौरान आतिशबाजी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया बीसीसीआई ने

Wed Nov 1 , 2023
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली और मुंबई में (In Delhi and Mumbai) विश्व कप के शेष मैचों के दौरान (During Remaining World Cup Matches) आतिशबाजी के इस्तेमाल पर (Use of Fireworks) प्रतिबंध लगा दिया (Banned) । इन दोनों शहरों में बिगड़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को देखते हुए यह प्रतिबंध […]