मनोरंजन

Priyanka Chopra भी हुई थीं रंगभेद का शिकार, किया खुलासा

नई दिल्ली। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) ने भी खुलासा किया कि उनके साथ कई बार ऐसा भी हुआ है, जब दक्षिण एशियाई (South Asian) लोगों की ओर से ही उन्हें नेगेटिविटी (Negativity) का सामना करना पड़ा है। एक पोडकास्ट (Podcast) कार्यक्रम में बातचीत करते हुए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें हॉलीवुड के अलावा भी रंगभेद का शिकार होना पड़ा। , ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) में ब्राउन कलर के बहुत कम लोग हैं। आप मुझ जैसे लोगों की गिनती उंगलियों पर कर सकते है।’

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा, ‘मैंना देखा है कि कई लोग मुझे लेकर बचाव का रवैया अपनाते हैं, वो मुझे पसंद करते हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनमें मेरे लिए घृणा या निंदा की भावना है। ये लोग मुझे लेकर नकारात्मक हैं और वो भी बिना किसी कारण के।

Priyanka Chopra ने यह तक कहा कि ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ब्राउन कलर के बहुत कम लोग हैं. आप मुझ जैसे लोगों की गिनती उंगलियों पर कर सकते हैं। इतना ही नहीं हम अपने जैसे लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके पैदा करने के लिए काम कर रहे हैं फिर भी हमारे लिए इतनी नकारात्मकता क्यों है? जब मैंने हॉलीवुड में काम करना शुरू किया तो मुझे इसका ज्यादा एहसास हुआ। मुझे समझ आया कि लोगों की चेतना इस बात के लिए गवारा नहीं करती कि हॉलीवुड शो (Hollywood Show)के महिला या पुरुष के प्रमुख रोल में कोई भारतीय हो।



विदित हो कि प्रियंका (Priyanka Chopra) मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और उन्होंने अमेरिकी टीवी शो (TV Show) ‘क्वांटिको’ में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘बेवॉच’, ‘इजंट इट रोमांटिक’ और ‘ए किड लाइक जेक’ जैसी हॉलीवुड फिल्में भी की हैं।

Share:

Next Post

America में कोरोना से अब भी मचा है हाहाकार, मरनेवालों की संख्‍या पहुंची 5.19 लाख के पार

Thu Mar 4 , 2021
वाशिंगटन । वैश्विक महामारी (Global epidemic) कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.87 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। […]