उत्तर प्रदेश देश

UP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगी प्रियंका गांधी, जानिए बड़ी वजह

नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में मणिपुर (Manipur) से निकली भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रवेश कर चुकी है. आज ही यह यात्रा उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर पर स्थित चंदौली जिले नौबतपुर के रास्ते यूपी में पहुंची. पहले कहा गया था कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी यूपी में यात्रा के पहुंचते ही इसमें शामिल होंगी. अब प्रियंका गांधी ने खुद ट्वीट करके बताया है कि वह अभी इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगी. आज इस यात्रा का 34वां दिन है और प्रियंका गांधी इस यात्रा में अभी तक शामिल नहीं हुई हैं. अब उन्होंने बताया है कि वह बीमार पड़ गई हैं और वह उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रियंका ने बताया है कि ठीक होते ही वह यात्रा में शामिल होंगी.

मणिपुर से 14 जनवरी को चली यह यात्रा अब यूपी पहुंच चुकी है. यूपी में खूब सक्रिय रहने वाली प्रियंका गांधी के बारे में कहा जा रहा था कि वह यूपी में ही इस यात्रा में शामिल होंगी. अब प्रियंका के अचानक बीमार होने पर इस बात को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि वह अभी तक एक भी बार इस यात्रा में शामिल नहीं हुई हैं.


प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है, “मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूँगी. तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं.” पिछली बार दक्षिण से उत्तर की ओर चली भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका गांधी कई बार शामिल हुई थीं. उनके अलावा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, मां सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के दोनों बच्चे भी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में नजर आए थे.

Share:

Next Post

पुतिन के कट्टर विरोधी की जेल में मौत, लंबे समय से सलाखों के पीछे थे एलेक्सी नवलनी

Fri Feb 16 , 2024
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के कट्टर विरोधी और विपक्षी नेता (staunch opponent and opposition leader) एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) के जेल में मरने की खबर है. वह लंबे समय से जेल में थे. कहा जा रहा है कि यमालो-नेनेट्स की जेल में उनकी मौत हुई है. रिपोर्ट के […]