खेल

Pro Kabaddi : गुजरात ने तमिल को हराया, बंगाल ने दर्ज की छठी जीत

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (PKL) (Pro Kabaddi League 2021-22) के आठवें सीजन के 66वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ तमिल की यह तीसरी हार है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को हरा दिया। मनिंदर सिंह की कप्तानी में बंगाल ने अपनी छठी जीत दर्ज की है।

रोचक मुकाबले में जीता गुजरात
तमिल और गुजरात के बीच हुए मैच की आक्रामक शुरुआत रही और दोनों टीमों से रेडिंग में पॉइंट्स देखने को मिले। मैच के 18वें मिनट में तमिल ऑलआउट हो गई और पहले हॉफ के बाद स्कोर 17-14 से गुजरात के पक्ष में रहा। वहीं दूसरे हॉफ में तमिल से रेडिंग में मंजीत ने उम्दा प्रदर्शन किया और मैच रोचक हो गया। हालांकि, आखिरी क्षणों में गुजरात ने 37-35 से मैच जीत लिया।

तमिल के रेडर मंजीत ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स लिए। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मंजीत के साथी रेडर अजिंक्य पंवार ने आठ रेड पॉइंट्स लिए। वहीं डिफेंस में सागर ने छह टैकल पॉइंट्स लेकर अपना हाई-फाइव पूरा किया। दूसरी तरफ गुजरात से महेंद्र राजपूत ने आठ रेड पॉइंट्स लिए। वहीं रेडिंग में राकेश नरवाल ने छह पॉइंट्स लिए। डिफेंस में सुनील ने पांच टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।

कड़े मुकाबले में जीता बंगाल
बंगाल और बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में धीमी शुरुआत रही। बंगाल के डिफेंस में विपक्षी रेडर पवन सहरावत को खामोश रखा। दूसरी तरफ बंगाल के मनिंदर भी शुरुआत में पॉइंट हासिल करने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। पहले हॉफ के बाद स्कोर 14-13 से बंगाल के पक्ष में रहा। दूसरे हॉफ में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला रहा लेकिन दबाव में अच्छा प्रदर्शन करके बंगाल ने 40-39 से मैच जीत लिया।

बेंगलुरु के स्टार रेडर पवन ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 13 पॉइंट्स लिए। पवन के साथी रेडर चंद्रन रंजीत ने अच्छा प्रदर्शन किया और आठ रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में सौरभ नांदल ने चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए। दूसरी तरफ बंगाल के कप्तान मनिंदर ने आठ रेड पॉइंट्स लिए। वहीं सुकेश हेगड़े ने सात रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में आबोजार ने तीन टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।

Share:

Next Post

पराक्रम दिवस विशेष: उत्कट देशानुरागी और दुर्धर्ष स्वतंत्रता-सेनानी !

Fri Jan 21 , 2022
– गिरीश्वर मिश्र आज देश-सेवा के नाम पर राजनीति में दम-खम आजमाने वाले हर तरह की सौदेबाजी करने पर उतारू हैं। उन्हें सत्ता चाहिए क्योंकि सत्ता से इस लोक में सब सधता दिखता है। अनेक जन सेवक हमारे बीच हैं जो जीवन में कभी बड़े कष्ट और संघर्ष के बीच जिए और एक साधारण जन […]