भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अन्वेष मंगलम की वजह से रुका अफसरों का प्रमोशन आदेश

  • मुख्यमंत्री को लेना है निर्णय, आदेश आज हो सकते हैं जारी

भोपाल। प्रदेश के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जेल महानिदेशक संजय चौधरी और महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षणा संजय राणा शनिवार को रिटायर्ड हो गए हैं। इसके बाद विशेष पुलिस महानिदेश के दो पद रिक्त हो गए हैं। इन पदों के लिए 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी ईओडब्ल्यू के महानिदेशक राजीव टंडन और एडीजी जेल सुधीर शाही का महानिदेशक के लिए प्रमोशन होना है। लेकिन गृह विभाग ने 1988 बैच के ही अन्वेष मंगलम का नाम प्रमोशन के लिए भेज दिया है। महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा के लंबे समय से निलंबित चलने की वजह से मंगलम का नाम भेजा गया है। गृह विभाग का तर्क है कि लंबे समय तक निलंबित होने की स्थिति में अन्य अधिकारी को प्रमोशन दिया जा सकता है। इसी के आधार पर अन्वेष मंगलम को पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोशन देने की तैयारी है। दो पदों के विरुद्ध तीन अफसरों को प्रमोट करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निर्णय लेना है। हालांकि गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि निलंबित अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा के अभी बहाल होने की संभावना कम है। ऐसे में अन्वेष मंगलम को भी महानिदेशक के पद पर प्रमोशन मिल सकता है। यदि मंगलम् का नाम रोका जाता है तो फिर उन्हें अगले महीने प्रमोशन मिलेगा। संभवत: आज अधिकारियों के महानिदेशक पद पर प्रमोशन के आदेश जारी हो सकते हैं।

Share:

Next Post

फिजूल खर्ची रोकने और कमाई बढ़ाने पर रहेगा सरकार का जोर

Sun Jan 31 , 2021
आय बढ़ाने को लेकर कलेक्टरों से मांगे आइडिया भोपाल। राज्य सरकार अगले महीने शुरू होने वाले बजट सत्र में आगामी वित्त वर्ष का बजट पेश करेगी। इसको लेकर वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार सरकार का फोकस फिजूल खर्ची रोकने और विभागों की कमाई बढ़ाने पर रहेगा। इस संबंध में वित्त […]