बड़ी खबर

विधायक अब्बास अंसारी की संपत्ति कुर्क की जाए – विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट


लखनऊ । विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट (Special MP-MLA Court) ने हथियार लाइसेंस मामले में (In Arms License Case) विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) की संपत्ति (Property) कुर्क करने (To be Attached) का आदेश दिया (Ordered) । विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ए.के. श्रीवास्तव ने अभियोजन पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश पारित किया।


माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में, यह आरोप लगाया गया था कि उसने लखनऊ से बंदूक का लाइसेंस प्राप्त किया और बाद में इसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया, जहां उसने एक बदले हुए पते पर कई हथियार खरीदे और दावा किया कि वह एक प्रसिद्ध शूटर था।

कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 17 नवंबर तय की है। अदालत ने इससे पहले 14 जुलाई को अब्बास के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। बाद में, इसने 11 अगस्त को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

कुर्की आदेश की मांग करते हुए याचिका दायर करते हुए अभियोजन पक्ष ने कहा था कि जांच अधिकारी के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आरोपी का पता नहीं चल सका है और इसलिए अदालत को उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश पारित करना चाहिए।

Share:

Next Post

छह रबी फसलों की एमएसपी दिवाली से पहले बढ़ाई मोदी सरकार ने

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्ली । मोदी सरकार (Modi Government) ने दिवाली से पहले (Before Diwali) मंगलवार को 2023-24 सीजन के लिए (For 2023-24 Season) छह रबी फसलों (Six Rabi Crops) की एमएसपी बढ़ा दी (Increased the MSP) । सरकार ने गेहूं की एमएसपी कीमत एक क्विंटल पर 110 रुपये बढ़ाई गई है, जिससे अब प्रति क्विंटल गेहूं […]