भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने 45 गांवों में किसानों के बीच पहुंचे

  • किसानों ने दिखाई अपनी खराब हुई फसलें

संत नगर। अतिवर्षा की वजह से सोयाबीन की फसल में कीड़े लग गए हैं। अनेक स्थानों पर जल भराव की वजह से सोयाबीन पूरी तरह नष्ट हो गया है । हुजूर विधानसभा के लगभग ऐसे 45 से अधिक गांवों का दौरा गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने किया। गुरुवार को सुबह 11 बजे से भौरी, बरखेड़ा सालम, सपेरा बस्ती, बकानिया, पाटनिया, तूमड़ा, फंदा, साइसता खेड़ी, टीला खेड़ी, खारपा, खारपी, कोडिया, बढझिरी, सर्वर, खुरचनी, रातीबड़, सिकंदराबाद, ईंटखेड़ी, लखा पुर, खजूरी आदि गांवों के किसानों के बीच पहुंचे। शर्मा ने खेतो में उतरकर किसान बंधुओ के साथ पीले और काले पड़े सोयाबीन का अवलोकन किया । शर्मा ने बताया 100 प्रतिशत सोयाबीन खराब हो चुका है इसमें कीड़े लग चुके है जिससे अब यह पनप नहीं सकता। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि अतिवर्षा से खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के माध्यम से दिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी इस ऐतिहासिक बीमा योजना का लाभ किसान बंधुओ को मिले इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार सक्रिय और निरन्तर प्रत्यनशील है। मुआवजा राशि प्रत्येक किसान को मिले इसके लिए जरूरी है कि वह बीमा की प्रीमियम राशि जमा करें। शर्मा ने 3 दर्जन से अधिक गांवों के किसान बंधुओ से बीमा राशि का प्रीमियम जमा करने का आग्रह किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रीमियम राशि जमा करने में किसानों का भरपूर सहयोग करने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 में खेलना चाहता हूं : जो रूट

Fri Aug 28 , 2020
यॉर्कशायर। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने कहा है कि वह भारत में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। रूट एक साल से भी अधिक समय से इंग्लैंड के टी-20 टीम से बाहर हैं। उन्होंने मई 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ […]