बेगमबाग में लोग सडक़ों पर उतरे… भारी पुलिस बल तैनात
उज्जैन। सिंहस्थ (Simhastha) की तैयारियों के चलते प्रशासन (Administration) द्वारा रोड चौड़ीकरण (Widening) और पुल निर्माण परियोजना के तहत महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के पास स्थित बेगमबाग (Begumbagh) के 28 मकान और दुकानें ध्वस्त करने के लिए चिह्नित किए गए। इन्हें हटाने के लिए आज सुबह-सुबह नगर निगम और प्रशासनिक टीमें जेसीबी के साथ पहुंचीं तो लोगों ने सडक़ पर धरना दे दिया। प्रशासन द्वारा विरोध करने वालों को समझाने के प्रयास जारी हैं। तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर महाकाल मंदिर जाने वाला बेगमबाग मार्ग बंद कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved