विदेश

इजराइल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 38 हिरासत में

तेल अवीव। इजराइल में पुलिस ने सरकार के खिलाफ अवैध प्रदर्शन पर 38 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की ओरसे रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इजराइल में जुलाई से सरकार क विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के माध्यम से प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के सरकार के तरीके से यह प्रशासन से सहमत नहीं हैं।

दरअसल 18 सितम्बर को कोरोना के कारण किए गए दूसरे लॉकडाउन से यह लोग सहमत नहीं हैं। शनिवार रोत को किए गए प्रदर्शन में पुलिस ने 38 लोगों को हिरासत में लिया है। इससे पहले इजराइल की मीडिया की रिपोर्ट में दिखाया गया था कि हजारों प्रदर्शनकारी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की इन प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हो गई। इस झड़प में तेल अवीव के मेयर रोन हुल्दाई को हल्की चोटें भी आई। में इसके बाद विभिन्न स्थानों पर पुलिस की इकाई को तैनात किया गया।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 18 सितम्बर को कोरोना को नियंत्रित करने के लिए इजराइल में दूसरी बार लॉकडाउन किया गया। साथ ही यह 14 अक्टूबर तक लागू रहेगा और इसके बढ़ने की भी संभावना है।

Share:

Next Post

आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 34 रन से हराया

Sun Oct 4 , 2020
शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 17वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 208 रन बनाये। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 7 […]