भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

PSC ने जारी की 371 डॉक्टरों की सूची

  • महीने भर के भीतर अस्पतालों में होंगे पदस्थ

भोपाल। मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने 371 चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश जारी किए हैें। पदस्थापना के लिए एममी आनलाइन के जरिए उम्मीदवारों को पसंदीदा अस्पताल के लिए आनलाइन विकल्प चार से छह अप्रैल के बीच देना होगा। इसके बाद पीएससी में उनके अंकों के आधार तैयार मेरिट के अनुसार डाक्टरों की पदस्थापना की जाएगी।



साल भर के भीतर पीएससी से दूसरी बार डाक्टरों की भर्ती की गई है। इसके पहले 632 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें कुल 495 चिकित्सा अधिकारी मिले थे। इनमें ज्वाइन 401 ने ही किया था। बाकी 94 चिकित्सकों के ज्वाइन नहीं करने पर शासन ने पिछले महीने उनकी नियुक्ति निरस्त कर दी थी। उनकी जगह प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों में से 64 को नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। इन्हें महीने भर के भीतर ज्वाइन करने को कहा गया है।

आरक्षित पदों पर नहीं मिले डॉक्टर
यह पहली बार नहीं है जब पीएससी से डाक्टरों की भर्ती में सभी पद नहीं भर पाए हों। 2011 से लेकर अब तक जितनी बार भी पद निकाले गए हैं, उनमें 50 से 60 फीसद ही भरे जा सके। इसकी वजह यह कि आरक्षित पदों में सभी पर डाक्टर मिलते नहीं हैं। दूसरी बात यह कि चयन होने के बाद भी करीब 20 प्रतिशत चिकित्सक सेवा में नहीं आते। कुछ ज्वाइन करने के बाद भी छोडकर चले जाते हैं।

Share:

Next Post

शराबबंदी की तो मध्य प्रदेश में बढ़ेगा अवैध करोबार

Sun Apr 3 , 2022
सियासी ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री की दो टूक भोपाल। प्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर मचे सियासी ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो टूक कहा है कि शराबबंदी से प्रदेश के अवैध शराब का कारेाबार बढ़ेगा, जो समाज के लिए ज्यादा खतरनाक होगा। यदि समाज नशा नहीं करने का संकल्प ले […]