भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Kamalnath ने Arun Yadav को साधा, सलकनपुर साथ ले गए

भोपाल। मप्र कांग्रेस में चल रही उठा पटक के बीच प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अचानक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव को फोन कर उन्हें साधने का प्रयास किया। कमलनाथ उन्हें हेलिकाप्टर में बिठाकर सलकनपुर देवी दर्शन के लिए भी ले गए हैं। आज शाम को इन दोनों नेताओं के बीच गोपनीय बैठक भी होने की संभावना है।



अरूण यादव ने पिछले दिनों में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर शिकायत की थी कि मप्र में कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यादव के बाद वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात कर कमलनाथ की कार्यशैली की शिकायत की थी। आज सुबह अचानक कमलनाथ ने अरूण यादव को फोन कर मतभेद दूर करने की पहल की। उन्होंने अरूण यादव को अपने निवास बुलाया और हेलिकाप्टर से सलकनपुर दर्शन करने साथ ले गए हैं। बताया जाता है कि कमलनाथ ने यादव को आज शाम अपने बंगले पर बुलाया, ताकि उनसे संगठन के मुद्दों पर चर्चा कर मतभेद दूर किए जा सकें। इधर खबर आ रही है कि अरूण यादव ने कमलनाथ के नेतृत्व पर पूरी आस्था व्यक्त करते हुए मप्र में भाजपा के खिलाफ लड़ाई को तेज और तीखा करने की बात कही है।

कमलनाथ पूर्व कैबिनेट की बैठक कल
कमलनाथ ने अपने पूर्व कैबिनेट सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक कल सोमवार को अपने निवास पर बुलाई है। बैठक में कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सदस्यों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को आमंत्रित किया है। इस बैठक में अगले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक शाम 7 बजे शुरू होगी और रात्रिभोज के साथ समाप्त होगी।

Share:

Next Post

PSC ने जारी की 371 डॉक्टरों की सूची

Sun Apr 3 , 2022
महीने भर के भीतर अस्पतालों में होंगे पदस्थ भोपाल। मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने 371 चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश जारी किए हैें। पदस्थापना के लिए एममी आनलाइन के जरिए उम्मीदवारों को पसंदीदा अस्पताल के लिए आनलाइन विकल्प चार से छह अप्रैल के बीच देना होगा। इसके बाद पीएससी में उनके अंकों के आधार तैयार […]