भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जन-सेवा और अधो-संरचनात्मक विकास निरंतर जारी रहेगा: मिश्रा

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जन-सेवा के कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अधो-संरचनात्मक विकास के कार्य निरंतर होंगे। डॉ. मिश्रा ने दतिया में 6 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से नवीन तहसील भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कमाण्ड एण्ड कंट्रोल-सेंटर और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा का शुभारंभ भी किया। डॉ. मिश्रा ने 5 प्रकरणों में हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक प्रदान किये। मंत्री डॉ. मिश्रा ने न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में नवीन तहसील भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जिले का विकास अनवरत गति से होता रहेगा। जहां कहीं भी कमी नजर आयेगी, उसे दूर करने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न जन-हितैषी योजनाओं से प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें।

Share:

Next Post

देश में लोकतंत्र का भविष्य अच्छा नहीं

Sun Jan 23 , 2022
सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के कार्यक्रम में बाले दिग्विजय सिंह भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल में सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के कार्यक्रम में कहा कि आलोचना से डरने वालों को राजनीति में नहीं आना चाहिए। लोकतंत्र में राजनेता को आलोचना सहन करना ही चाहिए। आज कुछ बोल […]