भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जनता देखेगी अब ‘हाथ’ का जादू

  • निकाय चुनाव में जादूगर की थैली में से निकलेगा कांग्रेस का झंडा, कांग्रेस ने कुछ जादूगर हायर किए

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे सियासी दल वो हर दांव खेलने की तैयारी में हैं, जो जनता के बीच उन्हें पॉपुलर बना सकें। चुनाव में किसी जादू की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस अब जीत के लिए भी जादूगरों को बुला रही है। यूं तो आपने सड़क चौराहों पर जादू का खेल दिखाने वाले जादूगरों को देखा होगा। कभी थैली में से कबूतर तो कभी पैसा निकालते भी देखा होगा। लेकिन भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जादूगर यदि अपनी थैली से कांग्रेस पार्टी का गमछा या झंडा निकालते हुए दिख जाए तो चौंकिएगा नहीं। क्योंकि ये जादूगर ही नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने आ रहे हैं। कांग्रेस निकाय चुनाव में प्रचार के लिए जादूगरों का सहारा ले रही है। पार्टी इसके लिए छोटे-मोटे जादूगर हायर करने की तैयारी में है। इसका एक डेमो पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने देखा। जिसमें जादूगर ने अपनी काली थैली से 10 के नोट डालने पर कांग्रेस पार्टी का गमछा निकाल दिया।

भाजपा पर ईवीएम से जादूगरी का आरोप
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है जब बीजेपी चुनाव में ईवीएम के साथ जादूगरी कर चुनाव जीत सकती है तो निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी जादू का खेल दिखाने वालों की मदद क्यों नहीं ले सकती है। पार्टी आगामी निकाय चुनाव में ऐसे हर व्यक्ति की मदद लेगी जो बीजेपी का झूठ बताते हुए कांग्रेस की सच्चाई लोगों तक पहुंचाएगी।

Share:

Next Post

मतदाता-सूची पुनरीक्षण में दावे-आपत्तियों की तारीख का हो व्यापक प्रचार-प्रसार

Thu Jan 14 , 2021
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिये जिला कलेक्टर्स को निर्देश भोपाल। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये एक जनवरी की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। मतदाता-सूची पर दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिये निर्धारित अवधि 8 से 15 फरवरी का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाये, जिससे […]