भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मतदाता-सूची पुनरीक्षण में दावे-आपत्तियों की तारीख का हो व्यापक प्रचार-प्रसार

  • राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिये जिला कलेक्टर्स को निर्देश

भोपाल। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये एक जनवरी की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। मतदाता-सूची पर दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिये निर्धारित अवधि 8 से 15 फरवरी का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाये, जिससे पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता-सूची में जुड़वा सकें। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश जिला कलेक्टर्स को दिये। सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के संबंध में जिला कलेक्टर्स से चर्चा कर रहे थे। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च को होगा। नगरीय निकायों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन में लगने वाले पोलिंग अमले एवं ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी के लिये नियुक्त इंजीनियरों की निर्वाचन ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मृत्यु पर 30 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि दी जायेगी।

Share:

Next Post

हर साल की तरह मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

Thu Jan 14 , 2021
आयोजन में बच्चे शामिल नहीं होंगे, एनसीसी और स्काउट-गाइड के बगैर होगी परेड कार्यक्रम स्थलों पर सैनिटाइजर, मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर कार्यक्रमों का आयोजन पहले की तरह किया जाएगा। झांकी निकाली जाएंगी, लेकिन इसमें बच्चे शामिल नहीं होंगे। परेड […]