इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बाढ़ में डूबे पम्प…12 टंकियां रहीं खाली


– 15 से ज्यादा टंकियां भी आधी-अधूरी भर पाईं, 130 एमएलडी पानी कम आया
इंदौर। नर्मदा में आई बाढ़ के कारण जलूद इंटकवेल नदी में छोड़े गए पंप डूब गए हैं और इस कारण पानी सप्लाय काफी हद तक प्रभावित हुआ है। 12 से ज्यादा टंकियां पूरी तरह खाली रही, जबकि 15 टंकियां आधी-अधूरी भर पाई। पानी का स्तर कम होने के बाद ही स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।
इन्दौर में जलप्रदाय की स्थिति हर बार जलूद में आई खराबी के कारण बिगड़ जाती है और इसका खामियाजा हर वार्ड के रहवासियों को भुगतना पड़ता है। पिछले 20 दिनों से जलूद में आई खराबी के चलते पहले पानी सप्लाय प्रभावित था और नर्मदा में आई बाढ़ के कारण स्थिति और ज्यादा प्रभावित हो गई है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक जलूद में पिछले तीन दिनों से नर्मदा नदी में डाले गए पंप पूरी तरह डूब चुके हैं और हालत यह है कि वहां से पानी नहीं ले पा रहे हैं। जैसे-तैसे अन्य प्रयोग कर पानी का सप्लाय इन्दौर के लिए किया जा रहा है। आज भी 130 एमएलडी पानी कम आया, जिसके कारण 12 टंकियां खाली रही और 15 टंकियां आधी अधूरी भर पाई। निगम द्वारा जलूद से हर रोज 350 से 400 एमएलडी पानी सप्लाय होने का रोज दावा किया जाता है।

Share:

Next Post

150 साल पुराना मोती महल का हिस्सा ढहा

Mon Aug 31 , 2020
– भारी बारिश से पुराने भोपाल में बड़ा हादसा – पार्किंग में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त – सुबह भीड़ नहीं होने से बड़ा हादसा टला भोपाल। मध्यप्रदेश में हो रही जोरदार बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। भोपाल में आज सुबह 150 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत मोती महल का एक हिस्सा भरभराकर […]