देश

Punjab: जन्मदिन पर ऑनलाइन ऑर्डर किया केक खाने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, पूरा परिवार पड़ा बीमार

पटियाला (Patiala)। पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में अपने जन्मदिन (birthday) के मौकै पर ऑनलाइन ऑर्डर किया हुआ केक (cake ordered online) खाने (eating) से 10 वर्षीय लड़की मानवी (10 year old girl Manvi) की मौत हो गई। इस मामले में कान्हा बेकरी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on social media) हुए एक वीडियो में मानवी अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अपने परिवार के साथ केक काटती और जश्न मनाती नजर आ रही है।


लड़की के दादा ने कहा कि 24 मार्च को शाम 7 बजे उसका जन्मदिन मनाया। उस रात 10 बजे तक पूरा परिवार बीमार पड़ गया। दोनों छोटी बेटियों को उल्टियां होने लगीं। सौभाग्य से सबसे छोटी बेटी प्रेमन उल्टी करने के बाद बच गई। मानवी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गए। लेकिन बचाया नहीं जा सका। परिवार के अनुसार, ‘केक कान्हा’ बेकरी से ऑर्डर किया गया था।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनावः Congress पांच अप्रैल को जारी करेगी घोषणा पत्र, BJP ने कसा तंज

Sun Mar 31 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के लिए सभी राजनीतिक दल (Political party) जोर लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को घोषणा की कि वे पांच अप्रैल को अपना घोषणा पत्र (manifesto) जारी करेंगे। इसके अलावा, कांग्रेस (Congress) ने भाजपा (BJP) के अंतिम क्षण में घोषणा पत्र समिति के […]