बड़ी खबर

पंजाब : मोहाली में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर के बाहर धमाका

मोहाली। पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर (Intelligence Bureau Office) के बाहर एक धमाका (blast) हुआ है। यह धमाका सोमवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस महानिदेशक (DGP) से घटना की रिपोर्ट मांगी है.


जानकारी के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि दफ्तर के कांच टूट गए। हालांकि धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं और जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है। बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. राज्य में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार किया है. फिलहाल जांच जारी है. और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. आशंका जताई जा रही थी कि रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड इमारत की तीसरी मंजिल पर फेंका गया. ये हमला RPG से हुआ है. RPG यानी कि रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड. धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

RPG की आशंका के बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे पहले देश में RPG का यूज़ देखने को नहीं मिला है. पंजाब के पूर्व डीजीपी शशिकांत सिंह ने हैरानी जताते हुए कहा कि यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि इस तरह से RPG का इस्तेमाल हुआ है.

Share:

Next Post

मप्र में बढ़ा बाघों का कुनबा, बांधवगढ़ की बाघिन तारा ने दिया 4 शावकों को जन्म

Tue May 10 , 2022
भोपाल। टाइगर स्टेट (tiger state) का दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बाघों की संख्या में इजाफा (increase in the number of tigers) हुआ है। प्रदेश का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) अपनी सघनता और सहजता से बाघ दर्शन के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ की ‘बाघिन तारा’ पर्यटकों के लिए […]