देश राजनीति

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर ने केंद्र से कहा-किसानों की बात सुनें

सुलतानपुर । पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister) अमरिंदर सिंह (Amarinder  Singh) ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष को ‘न्यायपूर्ण’ बताते हुये केंद्र सरकार से सवाल किया कि वह किसानों की आवाज क्यों नहीं सुन रही है और इस मुद्दे पर उसका हठी रवैया क्यों है । सिंह ने दोहराया कि उनकी सरकार इन ‘काले कानूनों’ के खिलाफ किसानों के साथ खड़ी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक कस्बों सुल्तानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक की यात्रा के दौरान अनौपचारिक तौर पर कहा, ‘‘ जनता की बात सुनना सरकार का काम है । अगर कई राज्यों के किसान इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि वे वास्तव में दुखी हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन कानूनों को किसानों के लिए फायदेमंद बताने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मोदी शुरू से यही कह रहे हैं और यही वजह है कि पंजाब इसके लिए अपने विधेयक लेकर आया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल इस विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजने की जगह उस पर ‘बैठ’ गए हैं।

Share:

Next Post

दिल्ली इस बार 71 साल में सितम्‍बर में रही सबसे अधिक सर्द-IMD

Tue Dec 1 , 2020
नई दिल्ली । दिल्‍ली (Delhi) में नवंबर का महीना 71 वर्ष में सबसे सर्द रहा. औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके पीछे ला नीना, पश्चिमी समुद्र में आए तूफान, सितंबर में हुई कम बारिश, बादलों का ना होना समेत कुछ अहम वजह रहीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आम […]