बड़ी खबर

कठपुतली कलाकारों को प्रधानमंत्री ने दिया सुझाव, अपनी कला को आधुनिकता में ढालें

जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जयपुर में कठपुतली कलाकारों की तीनों बस्तियों के वाशिन्दों से अपनी कला के साथ आधुनिकता का समावेश करने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ने कठपुतली कलाकारों की प्रतिनिधि जयपुर के कठपुतलीनगर की कलाकार विमला देवी भाट से कहा कि वे समय के साथ अपनी कला में नवाचार करें, ताकि उनकी आमदनी भी बढ़ सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के कठपुतली कलाकारों से रूबरू हुए। शनिवार से आरंभ हुआ यह मेला 2 मार्च तक चलेगा।


जयपुर के कठपुतली नगर की विमला देवी भाट ने जब प्रधानमंत्री से कहा कि उन्होंने मास्क लगी हुई कठपुतलियां तैयार की हैं तो प्रधानमंत्री ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की और प्रदेश के कठपुतली कलाकारों के समय के साथ कला में नवाचार करने के सुझाव दिए। भाट ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे आडू की लकड़ी से कठपुतलियों का निर्माण करती हैं। लकड़ी को छीलकर उस पर पेंट करती हैं। उसके बाद कठपुतली को लहरिया, बंधेज और चूंदड़ी के परिधान पहनाकर तैयार करती हैं। इंडिया टॉय फेयर में 15 कठपुतली कलाकार भाग ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने प्रदेश के कठपुतली हस्त शिल्पकारों और कलाकारों के दल से संवाद किया। इस दौरान जयपुर के कठपुतली नगर निवासी कठपुतली हस्त शिल्पकार विमला देवी भाट ने प्रधानमंत्री को बताया कि जयपुर में तीन स्थानों पर कठपुतली कलाकारों की बस्ती है। जयपुर में कठपुतली नगर, जगतपुरा और कलाकार कॉलोनी में 1100 कलाकार और शिल्पकार इस पुश्तैनी काम से जुड़े हैं। विमला देवी ने कठपुतली कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमला देवी की बातों से प्रभावित हुए। उन्होंने कठपुतली कलाकारों की कला और आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि समय, दुनिया और तकनीक भले ही बदल गई हो लेकिन कठपुतलियों के लिए बालकों का क्रेज आज भी वैसा ही है। प्रधानमंत्री ने कलाकारों को सुझाव दिया कि वे अपनी कला को आज के विज्ञापन युग की आवश्यकतों के अनुसार ढालें और प्रचार साधनों का हिस्सा बनकर लाभ कमाएं। प्रधानमंत्री ने उदाहरण देकर कहा कि साबुन अथवा टूथपेस्ट कंपनियां आपसे प्रचार करवाकर लाभ कमा सकती हैं। बच्चे भी इस तरह के विज्ञापनों से प्रभावित होंगे।

Share:

Next Post

अमरावती में 8 मार्च तक बढ़ गया Lockdown, बढ़ते केस की वजह से लिया फैसला

Sat Feb 27 , 2021
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 8 मार्च तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इससे पहले जिले में 1 मार्च तक के लिए ही लॉकडाउन का फैसला लिया गया था। लेकिन कोरोना के मामले न थमने के चलते लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा अकोला, अकोट और मुरजितापुर में भी लॉकडाउन […]