उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भाई से झगड़ा हुआ और फाँसी पर झूल गया

  • परिजनों ने बताया कि घर के समीप रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग के चलते दी जान-दोपहर में एक अन्य युवक ने जान दी

उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र की प्रगति नगर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने कल रात फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसका अपने भाई से झगड़ा हुआ था और भाई ही पुलिस को बुलाने गया, इतनी देर में युवक फंदे पर झूल गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक का समीप रहने वाली लड़की से प्रम प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर महाकाल क्षेत्र में कल दोपहर युवक ने फाँसी लगा ली थी।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि प्रगति नगर में रहने वाले हर्ष पिता नीलेश सैनी उम्र 20 साल ने कल रात अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुँची तथा उसके शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने बताया कि थाने पर इस बात की सूचना देने उसका भाई हिमांशु आया और उसने बताया कि उसकी अपने भाई हर्ष के साथ मारपीट हो गई तथा वह मरने की बात कह रहा है। जब तक पुलिस युवक के साथ उसके घर पहुंची तब तक उक्त युवक फंदे पर झूल गया था। हिमांशु ने बताया कि हर्ष कक्षा 10वीं का छात्र था तथा उसका समीप रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी चक्कर में वह मरने की बात कह रहा था जिस पर उसने रोका तो दोनों के बीच मारपीट हो गई। घटना के समय मृतक के पिता नीलेश मंदसौर गए हुए थे। सूचना मिलने के बाद वे रात में ही वापस लौट आए। आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है तथा परिजनों के बयान लेगी। इसी तरह कल दोपहर में महाकाल क्षेत्र की सीतला माता मंदिर की गली में रहने वाले सागर पिता बालचंद भार्गव उम्र 21 साल ने फाँसी लगाकर जान दे दी थी। जब उसका भाई आनंद घर पहुंचा और दरवाजा खोलकर देखा तो अपने भाई की लाश लटकी देखी। पुलिस ने शव जब्त कर लिया था। आनंद ने बताया कि वह सुरक्षाकर्मी था। पुलिस उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगा रही है।

Share:

Next Post

अफगानिस्तान से गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों को लाने पर पीएम मोदी का सिख समाज ने जताया आभार, गुरुद्वारों में हुई अरदास

Thu Aug 26 , 2021
नई दिल्ली। तालिबान के कब्जे और दहशत के बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के तीन स्वरूपों (3 copies of Guru Granth Sahib) को और पी़ड़ित सिख परिवारों (Sikh families)को भारत (India) सुरक्षित लाए जाने (Bringing) की देश भर के सिख समाज (Sikh society) ने सराहना की है। देश के कई हिस्सों में स्थित […]