बड़ी खबर

तिब्बत के पर्वतीय इलाके में राफेल भारत को खास रणनीतिक फायदा पहुंचाएगा

चीन के साथ युद्ध की स्थिति में तिब्बत के पर्वतीय इलाके में राफेल विमान भारत को खास रणनीतिक फायदा पहुंचाएगा। वहां पर यह सतह से हवा में छोड़ी जाने वाली मिसाइलों को चकमा देते हुए दुश्मन के हवाई सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर देगा। यह बात पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कही है।

पाकिस्तान के बालाकोट में हमले के मुख्य रणनीतिकार धनोआ ने कहा, राफेल लड़ाकू विमान और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम इस पूरे क्षेत्र में भारत को अहम रणनीतिक बढ़त देंगे। किसी भी देश को भारत से युद्ध छेड़ने से पहले दो बार सोचना पड़ेगा। पाकिस्तान के मामले में तो एस-400 की मिसाइलें पाकिस्तानी विमानों को उसकी सीमा के भीतर ही नष्ट कर देंगी।

उन्हें भारत के भीतर घुसने भी नहीं देंगी। रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल ने कहा कि बालाकोट पर हवाई हमले के बाद 27 फरवरी को जिस तरह से पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कोशिश की थी, अगर उस समय भारत के पास राफेल होता तो पाकिस्तानी विमान भारत की सीमा में घुस ही नहीं पाते, उससे पहले ही ढेर कर दिए जाते।

पूर्व वायुसेना प्रमुख ने कहा, भारत को मिले राफेल विमान फ्रांसीसी वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विमानों से ज्यादा उन्नत हैं। क्योंकि इनमें भारतीय वायुसेना ने अपने अनुसार कुछ बदलाव करवाए हैं और नई तरह की मिसाइलों से इन्हें लैस करवाया है। पर्वतीय क्षेत्र की लड़ाई में ये दुश्मन को अचंभित कर देंगे। भारत ने राफेल को फ्रांसीसी कंपनी से खरीदा है।

Share:

Next Post

19 सितम्बर से शुरू होगा आईपीएल, 53 दिन में होंगे कुल साठ मैच

Mon Aug 3 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की गवर्निंग काउंसिल ने मीटिंग में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 19 सितंबर से 10 नवंबर तक कराने का फैसला किया। बीसीसीआई के अनुसार, टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे […]