बड़ी खबर

तेलंगाना के जगतियाल जिले में एक भोजनालय में डोसा बनाया राहुल गांधी ने


जगतियाल (तेलंगाना) । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को तेलंगाना के जगतियाल जिले में (In Jagtial District of Telangana) सड़क किनारे एक भोजनालय में (In A road side Restaurant) डोसा बनाया (Made Dosa) । कांग्रेस सांसद ‘विजयभेरी यात्रा’ के तहत करीमनगर से जगतियाल के लिए रवाना हुए। वह रास्ते में नुकापल्ली बस स्टैंड पर रुके और एक भोजनालय में गए, जहां उन्होंने डोसा बना रहे एक व्यक्ति से बातचीत की।


उन्होंने डोसा बनाने के बारे में पूछा और फिर डोसा बनाया। राहुल को डोसा बनाते देख स्थानीय लोग हैरान रह गए। सांसद ने डोसा बनाने वाले से उसकी आय और आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा। कांग्रेस नेता ने राहगीरों से बातचीत भी की और बच्चों को चॉकलेट भी बांटी।

राहुल गांधी तीसरे दिन भी तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। करीमनगर में रात्रि विश्राम के बाद वह शुक्रवार सुबह जगतियाल के लिए रवाना हुए। दिल्ली लौटने से पहले वह बस यात्रा के हिस्से के रूप में आर्मूर जिले का भी दौरा करेंगे। 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को चुनाव होने हैं।

Share:

Next Post

पूर्व PM नवाज शरीफ की 5 साल बाद पाकिस्तान में वापसी, कल लैंड करेगा विमान

Fri Oct 20 , 2023
इस्लामाबाद: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में चुनाव (Chunav) से ठीक पहले एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister Nawaz Sharif) की वापसी होने जा रही है. नवाज शनिवार को पाकिस्तान की धरती पर कदम रखेंगे. पहले उनका विमान लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, लेकिन अब […]