खेल देश

सर्जरी के बावजूद एशिया कप में खेलेंगे राहुल, आखिर BCCI उन पर इतना मेहरबान है क्यों

नई दिल्‍ली (New Dehli)। एशिया कप (Asia Cup) का आगाज 30 अगस्त को होगा, जबकि फाइनल (Final) मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट (Tournament) के लिए भारतीय टीम का ऐलान (announcement )कर दिया गया है, जिसमें चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) को भी शामिल किया गया है. पूरी तरह फिट नहीं होने पर भी राहुल को सेलेक्ट किया गया. आखिर बीसीसीआई उन पर इतना मेहरबान क्यों है?
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इसमें स्टार ओपनर केएल राहुल को भी मौका दिया गया है. मगर इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि राहुल की हाल ही में जांघ की सर्जरी हुई थी. इसके बाद वो अब सीधे एशिया कप में खेलते नजर आएंगे.


बीसीसीआई ने राहुल को चोट के बाद बगैर कोई मैच खिलाए टीम में शामिल कर लिया. सेलेक्शन कमेटी ने राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया है. मगर यहां एक और बड़ी बात यह भी है कि राहुल पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. उन्हें थोड़ी तकलीफ है.

राहुल को लेकर कई तरह के सवाल

मगर बीसीसीआई ने इसके बावजूद राहुल को टीम में सेलेक्ट किया है. अब यहां फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि संजू सैमसन जैसे फिट विकेटकीपर को नजरअंदाज कर राहुल को तवज्जों क्यों दी गई? आखिर बीसीसीआई राहुल पर इतनी मेहरबानी क्यों दिखा रहा है?

इन्हीं सवालों के जवाब कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट कुछ समय से राहुल में भविष्य का कप्तान तलाशते रहे हैं. राहुल की टेक्निक को लेकर अब तक कई दिग्गजों ने तारीफें की हैं. कई मौकों पर राहुल को कप्तानी भी सौंपी गई.

तीनों फॉर्मेट में ऐसा रहा था राहुल का डेब्यू

– राहुल ने दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद शुरुआती 6 टेस्ट मैचों में 3 शतक जमा दिए थे.
– फिर राहुल ने 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में राहुल ने नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
– राहुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ ही चौथे ही मुकाबले में शतक जमाया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

बीसीसीआई ने राहुल के रूप में देखा अगला कप्तान

तीनों फॉर्मेट में डेब्यू के साथ ही राहुल का शानदार ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था. तब महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली कप्तान बने थे. अभी कोहली 34 और रोहित शर्मा 36 साल के हैं. दोनों की उम्र को देखते हुए बीसीसीआई केएल राहुल के रूप में अगला कप्तान देख रहा था.

मगर राहुल को उनकी चोटों ने धोखा दिया. क्रिकेट करियर में राहुल लगातार चोट के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. इसका असर उनकी फॉर्म पर भी पड़ा और वो फैन्स के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. राहुल पर अब यह थप्पा लगता दिख रहा है कि वो जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ तो रन बना लेते हैं, पर बड़ी टीमों के खिलाफ फिसड्डी साबित होते हैं.

राहुल का अब तक का क्रिकेट करियर

47 टेस्ट मैच: 2642 रन – 7 शतक
54 वनडे मैच: 1986 रन – 5 शतक
72 टी20 मैच: 2265 रन – 2 शतक

…इसलिए राहुल पर इतना मेहरबान है बीसीसीआई

केएल राहुल अभी 31 साल के हैं. ऐसे में रोहित के बाद अगले कप्तान के रूप में बीसीसीआई कहीं ना कहीं अब भी राहुल को ही देखती नजर आ रही है. खासकर टेस्ट मैचों में तो ऐसा ही दिख रहा है. हालांकि ऋषभ पंत भी कप्तानी के दावेदार हैं, लेकिन वो अभी कार एक्सीडेंट के बाद रिहैब पर हैं. जबकि वनडे और टी20 में हार्दिक पंड्या के रूप में अगला कप्तान देखा जा रहा है. मगर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है.

यही कारण है कि बीसीसीआई ने एशिया कप में संजू सैमसन से ज्यादा राहुल को तवज्जो दी. और इससे यह भी समझा जा सकता है कि यही कारण भी रहा है कि बीसीसीआई राहुल पर ज्यादा मेहरबान भी दिख रहा है. तभी तो पूरी तरह फिट नहीं होने पर भी एशिया कप के लिए सेलेक्ट किया है.

चोटों के कारण इस तरह राहुल का करियर चौपट

– 2016 में इंग्लैंड दौरे से पहले चोटिल हुए थे राहुल. साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान केएल राहुल चोटिल हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे जिसके कारण उन्हें बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर बैठना पड़ा था.
– 2017 आइपीएल से ठीक पहले केएल राहुल चोटिल हो गए थे. उस वक्त वो RCB की टीम का हिस्सा थे और चोट के कारण बाहर हो गए.
– 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए राहुल एमसीजी के मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी कलाई में चोट आई थी, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए.
– 2021 में राहुल थाइ स्ट्रेन इंजरी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया था.
– फरवरी 2022 में भी केएल राहुल हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे थे, जिसका खामियाजा उन्हें वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ उठाना पड़ा. राहुल वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए.
– मार्च 2022 में हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण राहुल सही वक्त पर वापसी करने में नाकामयाब रहे थे और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर होना पड़ा.
– जून 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से एक दिन पहले उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा और आखिरी मौके पर टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई.
– IPL 2023 के दौरान एक मैच में फील्डिंग के दौरान राहुल चोटिल हुए थे. इस कारण वो IPL और WTC फाइनल से बाहर हुए थे. इसके बाद जर्मनी में उन्हें अपनी जांघ की सर्जरी करानी पड़ी.

Share:

Next Post

देशभर की प्रतिभाओं की मेहनत है चंद्रयान-3, फतेहपुर के कैमरे से लेकर लगे रांची के कई उपकरण

Wed Aug 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भारत (India) चांद के कदम चूमने को तैयार है। इसरो के मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को सफल बनाने के पीछे देशभर की प्रतिभाओं की मेहनत छिपी है। देश के अलग-अलग शहरों से जुड़े वैज्ञानिकों (scientists) ने अपने हुनर और कौशल के जरिए मिशन को अत्याधुनिक बनाया है। किसी ने अत्याधुनिक कैमरा […]