इंदौर न्यूज़ (Indore News)

छात्रा की तलाश में भवरकुआ क्षेत्र के होस्टलों में छापे

  • 19 तारीख को इंदौर में होने के फुटेज की बात आई समाने

इंदौर। कोटा से नीट की पढ़ाई करने वाली शिवपुरी की छात्रा काव्या धाकड़ के अपहरण से की कहनी तो छुढ़ी निकली है। लेकिन अब तक छात्रा और उसका दोस्त पुलिस को नहीं मिला है। बताते है कि 19 तारीख का पुलिस को एक फुटेज इंदौर का मिला है। इसके चलते पुलिस को आशंका है कि वे इंदौर में ही हो सकती है। इसके चलते कल रात कोटा पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ भवरकुआ क्षेत्र में कई होस्टलों पर छापे मारे और तलाशी ली है।

काव्या धाकड़ अपहरण कांड में काव्या और उसका दोस्त पुलिस को नहीं मिला है जो फुटेज में पैदल दिखाई दिए है। इसके चलते रात भर कई होस्टलों की पुलिस ने तलाशी ली और उसके दो दोस्तो को भी हिरासत में लिया है। बताते है कि दस लोगों की कोटा पुलिस की टीम के साथ क्राइम ब्रांच की भी बड़ी टीम लगी हुई है। इस संबंध में एडीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि इंदौर क्राइम ब्रांच कोटा पुलिस की मदत कर रही है।

तीन होस्टल में रह चुकी है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काव्या इंदौर में तीन होस्टलों में गई या फिर रही थी। इसके आधार पर होस्टल मालिको से भी पूछताछ की जा रही है।

कुछ समय पहले पिता ले गए थे काव्या को शिवपुरी
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले पिता को कुछ शंका हुई थी इसके चलते वे अपनी बेटी को इंदौर से वापस ले गए थे। लेकिन उसकी जिद के चलते उन्होने इंदौर के स्थान पर उसे कोटा में पढऩे की अनुमति दी थी। लेकिन वह इंदौर आ गई थी। पुलिस को उम्मीद है छात्रा इंदौर और आस-पास ही किसी के यहां हो सकती है।

Share:

Next Post

5 हजार करोड़ का बचा कर्जा भी 31 मार्च से पहले लेगी मोहन सरकार

Thu Mar 21 , 2024
हर महीने लाड़ली बहना का बड़ा बोझ अप्रैल से फरवरी तक साढ़े 42 हजार करोड़ का कर्जा ले चुकी है राज्य सरकार … फिर रिजर्व बैंक को भेजा पत्र इंदौर। विधानसभा चुनाव जीतने के चक्कर में भाजपा सरकार ने लाड़ली बहना सहित तमाम लोक-लुभावनी योजनाएं ताबड़तोड़ घोषित कर करोड़ों रुपए खर्च भी कर डाले, जिसके […]