इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो महिलाओं के यहां छापे, दो हुई ट्रैप

इंदौर। सरकारी विभाग (Government Department) में भ्रष्टाचार (Corruption) किस तरह फैला हुआ है इसका तो पता हाल ही में लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू (Lokayukta and EOW) के छापे और ट्रैप से सामने आ रहा है, लेकिन अब इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। कुछ सालों में ऐसी ही दो महिला अफसरों के यहां छापे की कार्रवाई कर उनकी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है तो दो महिलाओं को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
अब तक छापे और ट्रैप की कार्रवाई में ज्यादातर पुरुष ही पकड़े जाते थे, लेकिन कुछ सालों में इंदौर लोकायुक्त ने महिलाओं को भी दबोचा है। दो साल पहले लोकायुक्त इंदौर की टीम ने टीएंडसीपी (T&CP) की डायरेक्टर अनीता कुरोठे (Director Anita Kurothe) के यहां छापा मारा था। उसकी 22 से अधिक संपत्तियों का पता लगाया था। इस मामले में जांच अभी जारी है। इसकी जानकारी ईडी (ED) ने भी मांगी थी। वहां भी उसके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। इसके अलावा लोकायुक्त (Lokayukta) ने एक्साइज की इंस्पेक्टर के छावनी स्थित मकान पर छापा मारा था। उसके पति भाजपा नेता हैं। पुलिस ने उसकी भी करोड़ों की संपत्ति का पता लगाया था। यह मामला भी अभी जांच में चल रहा है। इसके अलावा लोकायुक्त पुलिस ने कुछ दिन पहले नगर निगम (Municipal Corporation) के जनकार्य विभाग में पदस्थ विजय सक्सेना के साथ वहां की क्लर्क हिमानी वैद्य को तीस हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था। बाद में सक्सेना की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ और उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का भी केस दर्ज किया गया। कल लोकायुक्त (Lokayukta) ने फिर जनपद पंचायत इंदौर (Janpad Panchayat Indore) की उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को मकान के नक्शे के एवज में 4500 की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। यह सब मामले बताते हैं कि भ्रष्टाचार में अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।


Share:

Next Post

वाइनशाप के बाहर पड़ी मिली लाश

Wed Nov 10 , 2021
इंदौर। मूसाखेड़ी क्षेत्र (Musakhedi area) में आज सुबह एक युवक की संदिग्ध लाश मिली। उसके सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि पुलिस (Police) का कहना है कि शराब (Liquor) पीने के वह गिर गया था और वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस (Police) आजादनगर के मुताबिक मृतक की शिनाख्त पुष्पनगर निवासी 28 […]