बड़ी खबर

दो साल बाद शुरू हुई भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा, बंधन और मैत्री एक्सप्रेस हुईं रवाना


कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच दो साल बाद ट्रेन सेवा आज से बहाल हो गई। भारत और बांग्लादेश दोनों के यात्रियों की सुविधा के लिए आज से कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मिताली एक्सप्रेस एक जून से चलेगी
चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन सेवा मिताली एक्सप्रेस भी एक जून को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू होने वाली है। तीनों ट्रेनों के टिकट बुक हो चुके हैं। इस ट्रेन सेवा के फिर से जारी होने की घोषणा के बाद दोनों देशों के लोग खुश हैं।


जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका छावनी मिताली एक्सप्रेस एक सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को चलेगी। नियमित सेवा के दौरान ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से भारतीय समयानुसार 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी।

बता दें कि मिताली एक्सप्रेस के संचालन से आने वाले समय में भारत और बांग्लादेश के संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते एहतियात के तौर पर यह सेवा बंद कर दी गई थी।

पर्यटन क्षेत्र में होगा बहुत लाभ
रेलवे अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि नई ट्रेन सेवाओं से भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय व्यापार संबंध और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। इन सेवाओं से यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी और पूरे भारत में अन्य पर्यटन स्थलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र को बहुत लाभ होगा।

Share:

Next Post

शहर के साथ अब गांवों में पानी सहेजेंगे

Sun May 29 , 2022
अमृत सरोवर योजना के तहत 101 गांवों में बनेंगे तालाब इंदौर तहसील में 15, महू में 40, सांवेर में 21 और देपालपुर में 25 तालाबों का निर्माण इंदौर। शहर के साथ-साथ अब जल संरक्षण के मामले में इंदौर जिले के गांवों में भी पानी सहेजने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के गिरते […]