इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रेलवे ने शुरू की 23 दिन के मेगा ब्लॉक की तैयारी

बरलई-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण के बचे काम पूरे होंगे, कई ट्रेनें डायवर्ट होंगी, कुछ ट्रेनें रद्द भी होंगी

इन्दौर। बरलई-इंदौर के बीच 21 किलोमीटर लंबे सेक्शन में पश्चिम रेलवे ने बड़ा ब्लॉक लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी महीने यह ब्लॉक 23 दिन के लिए लेने की तैयारी है। ब्लॉक के दौरान इस सेक्शन में रेल लाइन दोहरीकरण से संबंधित बचे काम पूरे किए जाएंगे। इंदौर से चलने वाली ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनें फतेहाबाद-उज्जैन लाइन से चलाई जाएंगी और कुछ ट्रेनें रद्द भी की जाएंगी।

ब्लॉक अवधि में रेल लाइन के पॉइंट जोडऩे, सिग्नलिंग, फुट ओवरब्रिज और रेल इलेक्ट्रिफिकेशन के अलावा तमाम तरह के बचे सिविल वर्क किए जाएंगे। सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पश्चिम रेलवे और रतलाम रेल मंडल स्तर पर मेगा ब्लॉक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द ही मुंबई मुख्यालय से तय होगा कि कब से कब तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा और कितनी ट्रेनें डायवर्ट या रद्द की जाएंगी।


एक-दो दिन में तारीख तय होने की उम्मीद
मंडल के अफसरों का कहना है कि बरलई-इंदौर रेल लाइन के मेगा ब्लॉक की तारीख एक-दो दिन में तय होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि 7-8 दिसंबर के आसपास कोई भी दिन तय कर मेगा ब्लॉक की शुरुआत की जाएगी, जो अगले 23 दिन तक चलेगा। सबसे आखिर में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) नई लाइन का निरीक्षण कर उस पर यात्री ट्रेनों के संचालन की अनुमति देंगे।

Share:

Next Post

ये हैं देश की सबसे Safe Cars, 5 स्टार रेटिंग, माइलेज 22 Kmpl, अब नए अवतार में आई

Tue Dec 5 , 2023
नई दिल्ली: देश में बढ़ते ट्रैफिक के साथ ही हादसों की संख्या में भी ज्यादा इजाफा हो गया है. इसी के चलते अब लोग सचेत होते जा रहे हैं और ऐसी कारों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है जिनका माइलेज तो बेहतर हो ही बाकि उनमें सेफ्टी फीचर्स भी बेहतर हों और […]