इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रईस ने पूरे कोरोना काल में कोरोना की दवा बताकर बेची ड्रग

इंदौर। इंदौर में ड्रग पकडऩे की कार्रवाई में पकड़ाया सदर बाजार का रईस पूरे कोरोना काल में कोरोना से बचाव की दवाई बताते हुए ड्रग बेचता रहा। क्राइम ब्रांच द्वारा कोर्ट में पेश किए जाने वाले चालान में इस बात का जिक्र किया जा रहा है।
पहले विजय नगर पुलिस ने सागर जैन उर्फ सैंडो की गैंग पर बांग्लादेशी युवतियों से देह व्यापार कराने के मामले में कार्रवाई की थी। इसके बाद पुलिस ने इस धंधे से जुड़ी महिलाओं और अन्य को भी आरोपी बनाया था। इसी बीच क्राइम ब्रांच के हाथ 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स लगी थी, जिसमें अग्रवाल परिवार के पिता-पुत्र और एक अन्य सहित हैदराबाद के दवा कारोबारी तक क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी। कार्रवाई यहीं नहीं थमी, इंदौर में भी कई लोगों को ड्रग सप्लाय के मामले में गिरफ्तार किया था। जिस रईस को पुलिस ने पकड़ा उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने इंदौर की कई बस्तियों समेत होटलों और पार्टियों के लिए ड्रग सप्लाय की चेन बनाई थी। कहा जा रहा है कि रईस ने पूरे कोरोना काल में ड्रग्स बेची। उसने अपनी चेन के माध्यम से कुछ युवाओं को ड्रग्स यह कहते हुए बिकवाई कि कोरोना की यह कारगर दवाई है। इससे इम्युनिटी पावर भी बढ़ता है।


Share:

Next Post

अमेरिकी सीनेट में आएगा भारत में निवेश वाला बिल

Thu Feb 25 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिकी उच्च सदन (सीनेट) में विदेशी कारोबार प्रतिद्वंद्वियों की सूची से बाहर करने के लिए एक विधायी पैकेज का मसौदा तैयार करने की मांग उठी है। सीनेट के बहुसंख्यक नेता चक शूमर ने अपने डेमोक्रेटिक सहयोगियों से यहां तक कहा है कि अमेरिका में नए रोजगार खड़े करें और अपने रणनीतिक साझेदारों तथा भारत […]