इंदौर. इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी (Transport businessman) राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने दो और आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
भोपाल भागने की फिराक में था
SIT ने शनिवार रात देवास जिले के भौंरासा टोल प्लाजा से प्रॉपर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया, जो भोपाल भागने की फिराक में था. आरोप है कि जेम्स ने राजा की पत्नी सोनम द्वारा छुपाया गया एक संदिग्ध बक्सा इंदौर के एक फ्लैट में छिपाया था. पुलिस को शक है कि इस बक्से में हत्या से जुड़े अहम सबूत मौजूद थे.
इसके बाद रविवार तड़के पुलिस ने बल्ला अहिरवार नामक सुरक्षा गार्ड को अशोकनगर जिले के उसके गांव से गिरफ्तार किया. वह उसी प्रॉपर्टी पर तैनात था जहां सोनम रुकी थी. दोनों आरोपियों को इंदौर की कोर्ट में पेश कर शिलांग ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी.
फ्लैट के महीने का किराया राशि 17,000 रुपये
पुलिस के अनुसार, सिलोम जेम्स ने पूछताछ में बताया कि उसने सोनम का बक्सा जलाकर नष्ट कर दिया. हालांकि, घटनास्थल पर पुलिस को राजा की पिस्तौल, लैपटॉप या गहने नहीं मिले. जेम्स वही व्यक्ति है जिसने हत्याकांड के सह-आरोपी विशाल चौहान को फ्लैट किराए पर दिया था. फ्लैट के महीने का किराया राशि 17,000 रुपये बताई गई है.
23 मई को राजा लापता हो गया
सूत्रों के मुताबिक, सोनम अपने पति राजा के साथ 20 मई को मेघालय गई थी और 23 मई को राजा लापता हो गया. 2 जून को उसका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स के एक झरने के पास खाई से बरामद हुआ. जांच में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और उसके दोस्तों के साथ मिलकर करवाई थी. सोनम ने 8 जून को यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया था. SIT अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved