img-fluid

सावलिया सेठ मंदिर में बना दान का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 35 करोड़ कैश के साथ मिला सोना-चांदी

December 08, 2024

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ जिले (Chittaurgarh district) में स्थित कृष्णा धाम सावलिया सेठ मंदिर में छठे दिन चढ़ावे की गिनती की गई, जिसमें भगवान के भंडार में 34 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक की राशि पाई गई. इस दौरान ढाई किलो से अधिक सोना (Gold) और करीब 188 किलो चांदी (Silver) भी दान (दान ) में मिली. मंदिर में यह दान का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जहां श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ चढ़ावा चढ़ाते हैं. मंदिर में चढ़ावे की यह परंपरा श्रद्धालुओं के विश्वास का प्रतीक बन चुकी है.


जानकारी के अनुसार, पिछले 6 दिन से लगातार चल रहे चढ़ावे की गिनती की गई तो भगवान के भंडार में 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपये निकले हैं. इसके अलावा ढाई किलो से अधिक सोना और करीब 188 किलो चांदी मिली है.

चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दान का यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. शुक्रवार की शाम छठी चरण की गणना के बाद मंदिर प्रशासन ने यहां मिले हुए दान के बारे में जानकारी दी. भंडार से 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपये कैश मिले हैं. वहीं ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 30 लाख 27 हजार 427 रुपये दान में मिले हैं. इसी के साथ भंडार से दो किलो 290 ग्राम सोना और भेंट कक्ष से 280 ग्राम पांच सौ मिलीग्राम सोना दान में मिला है.

इसी तरह भंडार से 58 किलो 900 ग्राम चांदी और भेंट में 129 किलो चांदी मिली है. सावलिया सेट के मंदिर में श्रद्धालुओं की मान्यता है कि जितना चढ़ावा चढ़ाएंगे, उतना ही भगवान सावलिया सेठ दान में देंगे. यहां पर सभी तरह के लोग आकर दान देते हैं. उनके दान से कमाई में बरकत होती है. अफीम की तस्करी के लिए कुख्यात इलाके में भी यह मान्यता है कि अफीम के तस्कर भी यहां पर काली कमाई का चढ़ावा चढ़ाकर जाते हैं.

Share:

तुम मुझे खुश करों नहीं तो तुम्‍हारा कॅरियर..., खेल परिसर में महिला रेफरी से दुष्कर्म की कोशिश, जानें

Sun Dec 8 , 2024
नई दिल्‍ली । कंकड़बाग (PebbleBag)स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर (Patliputra Sports Complex)में महिला खिलाड़ी से छेड़खानी (molesting a female player)और दुष्कर्म की कोशिश (attempted rape)का मामला प्रकाश में आया है। यह आरोप बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी पर पूर्व भारोत्तोलन महिला खिलाड़ी ने लगाया है। इस मामले में पीड़िता ने कंकड़बाग थाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved