देश

Rajasthan : सरिस्का के जंगलों में आग का तांडव, 48 डिग्री तापमान में काबू पाना चुनौतीपूर्ण

अलवर। राजस्थान (Rajasthan) में अलवर के सरिस्का के जंगल (Sariska Forest) में आग ने आज फिर तांडव (fire broke out again) मचा दिया। आग की सूचना लगते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आग बुझाने में सैकड़ों लोग जुट गए। आग किस तरह लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।


दो दिन में बढ़े तापमान ने दिखाए तेवर
पिछले 15 दिन से तापमान में बढ़ोतरी के बाद मुश्किलें बढ़ी हैं। सरिस्का के जंगलों में सूखी घास के पत्तों के कारण आग लग जाती है। तेज हवा के कारण आग तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लेती है। इसके चलते आग पूरे जंगल में फैल जाती है। वहीं वन विभाग के अधिकारी मान रहे हैं जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। लेकिन जिस तरह अलवर जिले में आज तापमान करीब 48 डिग्री पर पहुंच चुका है तो यह बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।

आग बुझाने में लगे थे हेलीकॉप्टर
गौरतलब है कि पांच दिन पहले भी सरिस्का के जंगल में आग लगी थी। इसके चलते प्रशासन को सेना के दो हेलीकॉप्टर मंगाने पड़े थे। 48 घंटे में दो हेलीकॉप्टरों से प्रशासन ने आग पर काबू पाया गया था। साथ ही ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया था।

Share:

Next Post

घाटी में बनाया जा रहा अनुकूल माहौल, जल्द ही अपने घर लौटेंगे कश्मीरी पंडित : मोहन भागवत

Mon Apr 4 , 2022
जम्मू । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh- RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को कहा कि कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) जल्द ही घाटी में अपने घरों को लौट सकेंगे। उन्होंने जोर दिया कि अनुकूल माहौल बनाने के लिए काम किया जा रहा है, ताकि वे फिर कभी विस्थापित न हों। तीन […]