बड़ी खबर

राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान- लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में लड़कियों से छेड़छाड, दुष्कर्म और दुष्कर्म का प्रयास (molestation, rape and attempted rape) करने वालों को अब सरकारी नौकरी (Government Job) नहीं मिलेगी। ऐसा करने वालों के चरित्र प्रमाण (character certificate) पर लिखा जाएगा कि ये छेड़छाड़ में शामिल रहा है। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने ट्वीट कर बताया कि राज्य सरकार (state government) ने फैसला किया है कि बालिकाओं, महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों व मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके लिए छेड़छाड़ करने वाले मनचलों का भी पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटरों की तरह रिकॉर्ड रखा जाएगा।


राज्य सरकार/ पुलिस की ओर से जारी किए जाने वाले इनके चरित्र प्रमाण पत्र पर यह अंकित किया जाएगा कि ये लोग छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल रहा है। सीएम ने कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना आवश्यक है। बतादें कि सीएम अशोक गलहोत ने पिछले दिनों ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक के उद्घाटन कार्यक्रम में मनचलों का परमानेंट इलाज करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मनचले महिलाओं और बच्चियों को परेशान करते हैं। हम इनके नाम आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजेंगे और इनका परमानेंट इलाज करेंगे। सीएम का ये फैसला उनके इसी वादे का एक्शन प्लान हैं।

Share:

Next Post

झारखंड के CM हेमंत सोरेन को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, लगे है ये आरोप

Tue Aug 8 , 2023
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले (money laundering cases) में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) को पूछताछ के लिए बुलाया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मनीलॉन्ड्रिंग का यह मामला अवैध खनन (Illegal mining) से जुड़ा, जिसमें करीब 1000 करोड़ रुपए के घोटाले का […]